Political News : भाजपा को लगातार लग रहे झटके, हर हफ़्ते 2-3 लीडर छोड़ रहे पार्टी
भोपाल। Political News : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गये हैं. ऐसे में नेताओं का दल-बदल का दौर शुरू हो गया है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश भाजपा को लगातार झटके पर खाने को मिल रहे हैं.खबरों की माने हर सप्ताह 2-3 लीडर भाजपा छोड़ रहे हैं. इससे पार्टी प्रदेश में कमजोर पड़ती जा रही है. भाजपा और RSS नेताओं ने आज बड़ी संख्या में कांग्रेस ज्वाइन की है.
Read More : CG Politician Resign : फिर गड़बड़ाएगा कांग्रेस का राजनितिक समीकरण, इस दिग्गज आदिवासी नेता ने दिया इस्तीफा
Political News : कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में भंवर सिंह शेखावत (पूर्व विधायक भाजपा और RSS स्वयं सेवक जिला [धार]), चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा (जिला सागर दो बार झांसी से सांसद रहे, सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र) वीरेंद्र रघुवंशी (भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी) छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी, अरविंद धाकड़ शिवपुरी, अंशु रघुवंशी गुना, डॉ केशव यादव भिंड, डॉ आशीष अग्रवाल गोलू भोपाल,भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे, महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम के नाम शामिल हैं. वही पिछले 3 माह में 30 से अधिक नेताओं ने पार्टी छोड़ी है.