Police Raid : घर में मिला इतना कैश की गिनते-गिनते हाथ दर्द करने लगे, मंगवानी पड़ी मशीन, 4 किलो सोना भी बरामद

Police Raid : डेढ़ साल में 58 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी होने की शिकायत लेकर एक व्यापारी नागपुर पुलिस के पास पहुंचा था. पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के घर पर छापा मारा. आरोपी तो मौके से भाग निकला, लेकिन उसके घर का नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. क्योंकि, एक कमरे में नोटों के बंडलों का ढेर लगा हुआ था. छानबीन में पुलिस को करोड़ों की रकम और चार किलो सोना (गोल्ड बिस्किट) मिले. पुलिस का कहना है कि बरामद किया गया कैश 10 करोड़ के करीब है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि नागपुर के रहने वाला एक व्यापारी कुछ लोगों के संपर्क में आया था. उन लोगों ने व्यापारी को ऑनलाइन गेम में पैसा लगाकर ज्यादा रकम कमाने का ऑफर किया. व्यापारी बातों में फंस गया फिर ऐप के जरिए कसिनो और अन्य ऑनलाइन गेम में पैसा लगाने लगा.

Read More : अभी-अभी पड़ा है Aamir Khan के घर ED की RAID, छापे में मिले नोटों का समंदर, 200-500 और 2000 के नोटों को ट्रकों में ठूंस-ठूंसकर ले जाये जा रहे

डेढ़ साल में उसने 58 करोड़ रुपए गंवा दिए. जब पैसे को लेकर उसने ऑनलाइन गेम खिलाने वाले लोगों से बात की तो उन लोगों ने व्यापारी को धमकी देना शुरू कर दिया. परेशान होकर पीड़ित व्यापारी नागपुर पुलिस के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचा था.

Police Raid
Police Raid

मामले की गंभीरता को देखते हुए नागपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोदिंया में रहने वाले मुख्य आरोपी अनंत नवरतन जैन के घर पर छापा मारा. पुलिस जब यहां पहुंची तो पता चला कि आरोपी फरार हो चुका है, लेकिन उसे परिवार के लोग घर पर ही मिल गए.

Read More : अभिनेता Mithun Chakraborty को लेकर आई बेहद बुरी खबर, इंडस्ट्री में शोक की लहर, बॉलीवुड के ऊपर फिर टूटा दुखों का पहाड़

पुलिस ने अनंत के घर की तलाशी ली फिर एक कमरे में पहुंची टीम अंदर का माहौल देखकर हैरान रह गई. कमरे में नोटों के बंडल का ढेर लगा हुआ था. छानबीन करने पर पुलिस को चार किलो सोने के बिस्किट भी बरामद हुए. पुलिस ने परिवार के लोगों को हिरासत में लिया और सारा माल कब्जे में लिया. कैश कितना है, इसका पता लगाने के लिए टीम को नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी.

Read More : STOCK MARKET : इस शेयर के एक लाख के बने 10 करोड़, TATA दे रहा जबरदस्त रिटर्न

इस मामले पर जानकारी देते हुए नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का कहना है कि आरोपी के घर से करीब 10 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है साथ ही सोने के चार किलो के बिस्किट भी मिले हैं. आरोपी फरार है. उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज