PF update: कर्मचारियों को मिली गुड न्यूज, खाते में ब्याज की रकम ट्रांसफर करने जा रही सरकार

PF update : नई दिल्लीः PF कर्मचारियों को अब तगड़ी सौगात मिलने वाली है, जिसका फायदा बड़ी संख्या में होगा। मोदी सरकार अब जल्द ही पीएफ कर्मचारियों के खाते में ब्याज की रकम ट्रांसफर करने जा रही है, जिससे हर कोई अमीर बनने का सपना साकार कर सकेगा। वैसे भी सरकार ने वित्तीय साल 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ब्याज देने का ऐलान किया था, लेकिन अभी रकम खाते में नहीं डाली थी।

PF update : अब चर्चा है कि जल्द ही यह रकम अकाउंट में डालने काम किया जाएगा। इससे मोटी रकम अकाउंट में आना संभव माना जा रहा है, जो किसी बड़े गिफ्ट से कम नहीं होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इसका फायदा करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को होना संभव माना जा रहा है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने ब्याज की राशि भेजने का ऐलान आधिकारिक रूप से तो नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में जल्द का दावा किया जा रहा है।

जानिए अकाउंट में आएगी कितनी रकम

PF update : केंद्र सरकार पीएफ कर्मचारियों के खाते में ब्याज की राशि जल्द ट्रांसफर करेगी। इस बार पीएफ कर्मचारियों के अकाउंट में 8.15 प्रतिशत ब्याज आना संभव है, जिसका सरकार ने काफी दिन पहले ऐलान किया है। इस हिसाब से कर्मचारियों को खाते में कितनी रकम आएगी यह सस्पेंस भी दूर कर लें।

जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में अगर 5 लाख रुपये जमा हैं तो फिर ब्याज के रूप में 42,000 रुपये भेजे जाएंगे। इसके अलावा आपके खाते में अगर 7 लाख रुपये में जमा हैं, तो फिर ब्याज के तौर पर 58,000 रुपये की राशि आना तय माना जा रहा है। यह राशि कर्चमारियों के लिए किसी बूस्टर डोज से कम नहीं होगी, जो हर किसी का दिल जीत लेगी।

यहां चेक करें पैसा

PF update : पीएफ कर्मचारी को पैसा चेक करने के लिए अब कहीं भी चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। हम एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठकर ही पैसा चेक कर सकते हैं। आपको इसके लिए पहले तो उमंग ऐप डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी यह काम कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज