CG NEWS : जरूरतमंद को विधायक पुरन्दर ने भेंट की बैसाखी

रायपुर। CG NEWS : सामाजिकता और मानवता के कार्यों प्रख्यात रायपुर उत्तर से नवनिर्वाचित विधायक पुरन्दर मिश्रा गुरुवार को एक और जरुरतमंद का सहारा बने। जन्म से पोलियोग्रस्त बलराम वर्मा एक गरीब कृषक हैं, जिन्हें विधायक पुरन्दर मिश्रा ने नई बैसाखी भेंट की और आवश्यकता पड़ने पर अन्य मदद के लिए भी आश्वस्त किया।

Read More : CG NEWS : विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष होंगे डॉ.चरण दास महंत, ऐलान जल्द…

CG NEWS : कृषक बलराम वर्मा ने नई बैसाखी मिलने पर विधायक मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी बैसाखी काफी पुरानी हो चुकी थी और उसके साथ चलना असहज होने लगा था, जिसके चलते उन्होंने विधायक मिश्रा के समक्ष अपनी बात रखी थी। विधायक मिश्रा ने कृषक की उस याचना को ध्यान में रखा और आज बलराम वर्मा को सबसे अच्छी क्वालिटी की बैसाखी खरीदकर भेंट की।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज