NPS: शानदार पेंशन स्कीम , हर महीने पा सकते हैं 52,000 की पेंशन, बस करना होगा यह काम …
NPS: आज के समय हर कोई अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखना चाहता है। इसके लिए वह व्यक्ति कहीं न कहीं निवेश करता है। सभी जानते हैं कि जो भी नौकरी करते हैं वह रिटायर तो हो ही जाती है। लेकिन घरों कं खर्च कम नहीं होते हैं। ऐसे में रिटायरमेंट से पहले प्लानिंग करना बेहद ही जरुरी है। समझदार लोग रिटायरमेंट से पहले प्लानिंग करने लगते हैं। रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम हो इसके लिए काफी सारी स्कीम चल रही हैं। इसमें एनपीएस स्कीम का नाम आता है। ये एक शानदार पेंशन स्कीम है। इसमें निवेश करने से आपको पेंशन ही नहीं बल्कि टैक्स में छूट भी मिलती है। इस स्कीम से लोगों को उनके महीने के खर्च की चिंता नहीं रहती है। चलिए इस स्कीम की सारी डिटेल और निवेश पर रिटर्न के बारे में जानकारी देते हैं।
National Pension System रिटायरमेंटे और निवेश करने के लिए शानदार स्कीम है। इस स्कीम में निवेश करके आप अपने फ्यूचर में शानदार प्लानिंग कर सकते हैं। इस स्कीम को सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको रिटायरमेंट में तगड़ा फंड मिलता है। इसके साथ में आपको निवेश आधार पर हर महीने एन्युटी की रकम यानि कि पेंशन भी मिलती है। इस स्कीम में सरकार ने साल 2004 में शुरु किया था। बता दें इस स्कीम में कोई भी काम करने वाला शख्स हर महीने निवेश कर अपना योगदान दे सकता है।
READ MORE:गदर मचा रहा Gadar 2 का टीजर , ‘दामाद है पाकिस्तान का…’ इस डायलॉग ने मचाया तहलका!
बता दें स्कीम में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिलता है। इसका खाता दो तरह से खुलता है। पहले टियर-1 और दूसरा टियर-2 है। पहला वाला एक रिटायरमेंट खाता है। वहीं दूसरा खाता वॉलेटरी खाता है। जिसे पहले खाते को खोलने के बाद ही ओपन किया जा सकता है। टियर-1 में कम से कम 500 रुपये का कम से कम निवेश कर सकते हैं। वहीं टियर-2 में कम से कम 1 हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं।
हर महीने मिलती है पेंशन
अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो 60 साल की आयु के बाद हर महीने 51,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। मान लें अगर कोई 21 साल की आयु से ही इस स्कीम में निवेश शुरु कर देता है और हर रोज 150 रुपये का निवेश करता है तो उसका हर महीने कुल निवेश 4500 रुपये होगा। ऐसे में 60 साल तक इसमें कुल निवेश की गई रकम 21.06 लाख रुपये होगी। वहीं जब 39साल के हो जाएंगे तो 10 फीसदी रिटर्न पर निवेशक को 2.59 करोड़ रुपये का फंड मिलेगा। ऐसे में इसमें से 60 फीसदी रकम एक साथ मिलेगी। ऐसे में 60 साल होने तक पूरे 1.55 करोड़ रुपये के मालिक हो जाएंगे। वहीं बची हुई राशि 40 फीसद 1.04 करोड़ हैं उसे आप मासिक पेंशन के रुप में बदल सकते हैं। पेंशन के तौर पर निवेशक को तकरीबन 52000 रुपये मिलेंगे।
READ MORE:SBI : एसबीआई के इस फाड़ू ऑफर से आप घर बैठे कर सकते हैं 65,000 रुपये महीना की इनकम,
National Pension System का खाता खोलने का तरीका
आपको बता दें इस स्कीम का खाता आप ऑनलाइन और ऑफलाइन ही खोल सकते हैं। ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपको बैंक में जाना होगा वहां जाकर एनपीएस का फॉर्म फिल करना है और केवाइसी करना है। इसके बाद पैन नंबर और आधार कार्ड नंबर की सारी डिटेल को देना है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस देनी है। वहीं ऑफलाइन में खाता खोलने के लिए आप एनपीएस की ऑफिशियल साइट पर जाकर खाता ओपन कर सकते हैं।
टैक्स में मिलती है छूट
आपको बता दें अगर आप सेविंग के साथ में इनकम पर टैक्स छूट प्राप्त करना चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेशक को इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80सीसी के तहत 1.5 लाख रुपये के साथ में 50 हजार रुपये पर छूट मिलती है। इस तरह से 2 लाख रुपये की टैक्स छूट मिल जाती है।