अब केन्या में भी Adani Group के खिलाफ प्रदर्शन, हवाई उड़ाने हुई प्रभावित

नैरोबी। देश में अभी Adani Group की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। और अब केन्या की राजधानी नैरोबी से Adani Group के लिए बुरी खबर आने लगी है। यहां जोमो केन्याटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानन विभाग के कर्मचारियों ने अडानी समूह के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। बताया जा रहा है हवाई अड्डे को पट्टे पर देने की योजना के विरोध में उड़ान संचालन को बाधित किया गया है।

एयरपोर्ट अथारिटी आॅफ केन्या के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार रात से शुरू हुई। जिसके चलते उड़ानों प्रभावित हुई। केन्या के नैरोबी एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गई है। प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई है।

Read More : जल्द शुरु होने जा रही Drishyam 3 की शूटिंग Adani Group

कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर एयरवेज ने बयान में कहा, कि जेकेआईए के कुछ कर्मचारियों की कार्रवाई के चलते उड़ानों में देरी हुई है और कुछ उड़ानों को रद्द भी किया गया है। एग्रीमेंट की मानें तो आने वाले 30 वर्षों तक 1.85 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे के तहत अडानी समूह हवाई अड्डे को अपग्रेड करने की योजना पर काम करने जा रहा है। इसमें दूसरा रनवे और यात्री टर्मिनल बनाना शामिल किया गया है।

Read More : Shahrukh Khan एक दशक बाद IIFA Awards करने जा रहे होस्ट, करण जौहर भी आएंगे नजर

पूरे समझौते पर मानवाधिकार संगठनों और पेशेवर समूहों ने तर्क दिया है कि इस सौदे से केन्याई लोगों को कोई लाभ नहीं है होने वाला है। साथ ही कर्मचारियों की नौकरियों को खतरा हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज