250 करोड़ खजाना: बेडरुम में छुपा था तहखाने का रास्ता, देखें कैसे अलमारियों-दीवारों ने उगली 250 करोड़ दौलत
बेहद कम समय में हवाला रैकेट के जरिये धनकुबेर बने इत्र कारोबारी पीयूष जैन और उसके परिजनों के नाम देश के चार राज्यों में संपत्तियां हैं। कानपुर, कन्नौज समेत कानपुर देहात, आगरा, प्रयागराज, नोएडा के अलावा दिल्ली, मुंबई और गुजरात में करीब 400 करोड़ की संपत्तियां हैं। काली कमाई खपाने के लिए उसने दुबई में भी संपत्तियां खरीदी हैं। इधर, करोड़ों की नकदी मिलने के बाद डीजीजीआई की टीम ने नए बिंदुओं पर जांच आगे बढ़ाई है। नोट बंदी के दौरान उसने कितने नोट बदलवाए, इसे भी जांच में शामिल किया गया है। इसके अलावा पांच वर्षों का बैंक स्टटमेंट निकालकर खातों से किए गए लेनदेन की जांच शुरू की गई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पीयूष जैन ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन की मदद से कुछ लोगों के साथ मिलकर लंबे समय से हवाला का काम कर रहा था।
यह भी पढ़े: World Record के लिए बेशर्मी की सारी हदें पार, 12 घंटे में 900 मर्दों के साथ बनाए संबंध
सामान के साथ रुपयों के पैकेट भेजे जाते थे। इसमें ट्रांसपोर्टर को मोटा कमीशन मिलता था। ऐसे में जांच का दायरा और बढ़ गया है। सूत्रों ने बताया कि इतनी नकदी कई साझेदारों की है। इनमें पांच से छह लोग शामिल हैं, जो पीयूष के घर में नकदी जमा कर रहे थे |बताया गया कि इत्र कारोबारी अपनी कमाई से अलग-अलग जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदता गया और बड़े पैमाने पर सोना-चांदी की भी खरीद की। सूत्रों ने बताया कि नोट बंदी 2016 में हुई थी। अब यह देखा जा रहा है कि उस समय पीयूष ने कितने नोट बदलवाए थे।
जमीन-मकान खरीदे, करोड़ों का चंदा भी दिया
पीयूष जैन कई पान मसाला, साबुन और सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को सिंथेटिक गुलाब जल और कंपाउंड की सप्लाई करता है। जिले में भी उसने कई स्थानों पर जमीन खरीदकर काले धन को सफेद किया है। सूत्रों के अनुसार, शहर के छिपट्टी मोहल्ला में रहने वाले पीयूष ने करीब तीन साल पहले सदर कोतवाली के भुगैतापुर गांव में 50 बीघा जमीन खरीदी थी| रुपये खपाने के लिए उसने पड़ोसियों के करीब चार मकानों को भी खरीद लिया। इसके अलावा छिपट्टी में एक कारखाना और दो अलग-अलग जगहों पर भी मकान हैं। ठठिया कस्बा में एक प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पीयूष ने करोड़ों रुपये का चंदा दिया है।