LPG में के दामों में लगी आग, जानें आपके शहर में अब क्या होगी कीमत
LPG : बढ़ती महंगाई के बाद एक फिर आम आदमी को झटका लगने जा रहा है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज भारी इजाफा किया गया है। इस इजाफे के बाद आपका रसोई का स्वाद बिगड़ सकता है।
LPG : आपको बता दें कि आज तड़के सुबह सरकार ने कॉमर्शियल रसोई के कीमतों में भारी इजाफा किया है। आज हुये बढ़ोतरी के बाद कॉमर्शियल रसोई गैसों की कीमत 1780 रुपये पहुंच गया है।
Read More : LPG ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! अब 1 साल में नहीं ले सकेंगे 15 से ज्यादा सिलेंडर, जल्दी जानें नया नियम
आम आदमी को झटका देते हुये तेल वितरण कंपनियों की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 7 रुपये का इजाफा किया गया है। इस इजाफे के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 1,773 रुपये से बढ़कर 1780 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।
LPG : आज किये गये इजाफे में रसोई गैस सिलेंडरों को शामिल किया गया है। वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमतें समान बनी हुई हैं।
Read More : LPG PRICE HIKE : 300 रुपये गैस सिलेंडर, पेट्रोल 30 रुपये और इन सब के दाम भी हुये भारी कम…
घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है।