Liquor Hike : कहीं आप मिलावटी बीयर तो नहीं पी रहे, ऐसे करें परिक्षण

Liquor Hike : यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए चौंकानी वाली है। जिले की कई दुकानों पर पानी मिलाकर शराब बेची जा रही है। मिलावटी शराब बेचने को लेकर सरकार भी सख्त है, लेकिन जिले में हालात इसके विपरीत हैं।

कई दुकानों पर खुलेआम गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है। बरुआसागर क्षेत्र में दो दुकानों में हुई कार्रवाई के बाद पोल खुली है। बरुआसागर की अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों में पानी मिलाकर लोगों को बीयर व शराब बेची जाती थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक पर कार्रवाई की है।

Read More : Liquor Hike : मदिरा प्रेमियों के लिए आ रही बुरी खबर, देर रात तक खुले रहने वाले बारों पर होगी सख्त कार्रवाई

liquare
liquare

Liquor Hike : थाना कोतवाली स्थित दतिया गेट बाहर निवासी विनोद व उनकी पत्नी रजनी की बरुआसागर में शराब की दुकान है। विनोद की अंग्रेजी व रजनी की बीयर की दुकान है। नवंबर माह में इन दुकानों पर शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद 23 नवंबर को सर्किल दो के आबकारी निरीक्षक पीएन सिंह व सर्किल चार के आबकारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह की टीम के दोनों दुकानों पर दबिश दी थी। अंग्र्रेजी शराब से सात पेटी और बीयर की दुकान से साढ़ेे तीन पेटी पानी मिली शराब मिली थी।

Read More : Liquor प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, शराब के दामों में आयी गिरावट अब बोतल 50 रूपये में, सरकार का बड़ा फैसला

Liquor Hike : गंभीर प्रकरण मानते हुए आबकारी निरीक्षक आनंद कुमार ने जिला निवाड़ी के थाना पिपरा निवासी महेंद्र राय, थाना सेंधरी के देवरी कलरऊ निवासी चंद्रभान राय, थाना कोतवाली के बड़ाबाजार निवासी विजय राय, दतिया गेट बाहर निवासी विनोद व उनकी पत्नी रजनी पर कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मौके से ही महेंद्र व चंद्रभान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि, अन्य तीन आरोपी आज तक पुलिस के हाथ नहीं आ सके। कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी गई थी।

Related Articles

Back to top button
Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मचा रही धूम