18 लाख रुपये की छोड़ी salary package, अब लिया इस सब्जेक्ट में एडमिशन

salary package : एक इंजीनियर छात्र ने मेडिकल की पढ़ाई के लिए शहीद निर्मल मेहतो मेडिकल कॉलेज (SNMMCH), धनबाद में एडमिशन लिया है. छात्र चंदन कुमार का एडमिशन एएनएमएमसीएच में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मेडिकल कॉलेज के लिए यह पहला मामला है जब किसी इंजीनियर ने यहां डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस में एडमिशन लिया है. लेकिन मामला सिर्फ इतना ही नहीं है, चंदन पर डॉक्टर बनने का जुनून इतना है कि उन्होंने 18 लाख रुपये का पैकेज छोड़कर यहां दाखिला लिया है.

Read More : Good News : महिलाओं के लिए नई-नई सौगातें, अब बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी,salary package

चंदन कुमार की मां आईआईटी आईएसएम में डिप्टी असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत है. एसएनएमएमसीएच में एडमिशन के लिए आए चंदन ने बताया कि मेडिकल के प्रति उसका बचपन से रुझान था. आईएस एम एनेक्सी से 2008 में प्लस टू करने के बाद उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग दोनों के लिए इंटरेस्ट था, लेकिन मेडिकल में चयन नहीं हो सका. इंजीनियरिंग में उनका चयन हो गया और उन्होंने एनआईसी वरंगल आंध्र प्रदेश से बायो टेक्नोलॉजी में वर्ष 2012 में इंजीनियरिंग की.

Read More : ‘नंगे तो सभी हैं, मैं कपड़ों से और लोग…’ Urfi Javed ने फिर Social Media पर मचाया बवाल,salary package

इंजीनियरिंग करने के बाद चंदन ने सेवर जॉब की लेकिन इस दौरान वह एमबीबीएस की किताबें पढ़ते रहें और उनकी रुचि बढ़ती चली गई. साल 2015 में भी उन्होंने मेडिकल का एंट्रेंस क्लियर किया था, लेकिन रैंक अच्छी नहीं होने की वजह से एडमिशन नहीं लिया. इस बार उन्होंने मेडिकल एंट्रेंस में 605 नंबर हासिल किए और उनकी 2650 रैंक थी. उन्होंने एसएलएन एमसीएच में अपना नामांकन कराया.

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज