Latest Gold-Silver Update : खुशी से झूमे सोना-चांदी ग्राहक, कीमतों में आई बड़ी गिरावट, देरी की तो पड़ेगा पछताना!

Latest Gold-Silver Update : अगर आप भी आज सोना या चांदी की खरीदारी करने जा रहे है, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। ग्राहकों को आज खरीददारी करने पर बड़ा फायदा होने जा रहा है। भारत में अधिकतर लोग किसी त्यौहार या खास मौकों पर ही कीमती धातुओं की खरीददारी करते है। जिससे बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान हो जाता है। लेकिन अगर आप इस नुकसान से बचना चाहते है, तो आज ही ख़रीददारी कर लें। क्योंकि आने वाले दिनों में भाव में उछाल आ सकता है।

Read More : Silver Gold Price Down : ग्राहकों में दौड़ी खुशी की लहर, सोने और चांदी के भाव धड़ाम, फटाफट चेक करें लेटेस्ट प्राइस,

भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमत पर बड़ी चोट पड़ी हैं। आज हम आपको सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट्स (Gold And Silver Rates) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 999 शुद्धता वाला सोने प्रति 10 ग्राम की कीमत 60 हजार से कम हैं। 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो की कीमत 72 हजार से कम हैं।

Gold Rate
Gold Rate

इतने रुपए कम हुआ सोना और चांदी

आधिकारिक वेबाइट IBJARATES अनुसार, 2 अगस्त को 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,616 रुपए थे, जो आज 59,334 रुपए है। वहीं 2 अगस्त को 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 74,273 रुपए था, जिसके बाद आज कीमत 71,236 रुपए पर आ गया है। इस अनुसार सोने के दामों में जहां गिरावट है, वहीं चांदी के कीमतें धड़ाम हुई हैं।

Read More : Todays Gold Price : सोना खरीदने का गोल्डन चांस, 35000 से भी पहुंचा नीचे, सोना अभी नहीं तो कभी नहीं

चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Gold Rate : सोम से लेकर शुक्र तक सोना चांदी के ताजा भाव बताने वाली वेबसाइट ibjarates.com मुताबिक, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,096 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 54,350 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 44,501 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34,710 रुपए, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 71,236 रुपए पर है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज