Silver Gold Price Down : ग्राहकों में दौड़ी खुशी की लहर, सोने और चांदी के भाव धड़ाम, फटाफट चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Silver-Gold Price Down : भारतीय सर्राफा बाजार में आज उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले कारोबारी दिन गिरावट दर्ज की गई थी। जिससे लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। अब आमजनता भी बड़ी मात्रा में सोना और चांदी खरीदने के लिए दुकानों में लाइन लगा रहा है। अगर आप भी सुनहरा मौका नहीं गवाना चाहते है, तो आपको आज की यह रिपोर्ट पूरी पढ़नी चाहिए।
Silver-Gold Price Down : अगर आप भी आज सोना या चांदी खरीदने जा रहे है, तो इससे सुनहरा मौक़ा आपको नहीं मिल सकता है। सोने की कीमतों में जहां गिरावट दर्ज हुई हैं। वहीं चांदी के भाव भी धड़ाम हुए हैं। आने वाले दिनों यह बढ़ सकते है। बात करें आज के कारोबारी दिन के लेटेस्ट दामों की तो, सोना आज लगभग 400 रुपए के करीब गिरा है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत प्रति किलो 72 हजार के निचे है।
Read More : Gold Price : सोना हुआ धड़ाम, चांदी ने बदली चाल, तुरंत करें खरीददारी
IBJARATES के अनुसार, बुधवार को 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम का दाम 59,616 रूपये थी, जिसके बाद आज 59,345 रुपए है। वहीं पिछले कारोबारी हफ्ते के दिन 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 73,919 रुपए थी जो आज 71,925 रुपए पर आ गई हैं। यानी चांदी के भाव आज बड़ी संख्या में गिरे है। साथ ही चांदी ग्राहकों की किस्मत चमक उठी हैं।
सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स बताने वाली वेबसाइट ibjarates.com ने जानकारी दी हैं। 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,345 रुपए, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,108 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 54,360 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 44,508 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34,716 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 71,925 रुपए हैं।