Jio ने एयरटेल के उड़ाये होश! अब मुफ्त में मिल रहा हाई-स्पीड डेटा! जानें क्या है प्रॉसेस

रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की नंबर एक टेलीकॉम कम्पनियों में से एक है। यह कंपनी हमेशा ही अपने ग्राहकों के लिए नए – नए प्लांस लेकर आती ही रह्ती है। कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों को बहुत सी सुविधाएं और प्राथमिकता भी प्रदान की है। अगर आप जियो यूजर्स हैं और आपका दैनिक डाटा खत्म भी हो गया है तो कंपनी आपको मुफ्त डाटा प्रदान करता है। यानी की आप कभी भी जरुरत पड़ने पर मुफ्त डाटा का उपयोग कर सकते हैं और आगे जाकर कभी भी इस का भुगतान कर सकते हैं।

Read More : Vivo V26 5G Smartphone ने बनाया मार्केट में दबदबा, कीमत कर देगा दिल को खुश

अगर आप भी एक जियो यूजर हैं तो आज हम आपको कंपनी द्वारा दी जाने वाली एक खास सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं। इस सुविधा का नाम ‘जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर’ (Jio Emergency Data Voucher) है। यह डेटा वाउचर उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जिनका डाटा अचानक खत्म हो गया है और जिसका रिचार्ज करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं। कंपनी आपको डेटा लोन प्रदान करती है।

Read More : Vivo V26 5G Smartphone ने बनाया मार्केट में दबदबा, कीमत कर देगा दिल को खुश

अगर आप जियो की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ‘माइ जियो ऐप’ (MyJio App) पर जना होगा और इसके बाद आप को मेन्यू पर क्लिक कर के मोबाइल सर्विसेज़ में जाना होगा। आपको यहां पर ‘इमरजेंसी डेटा वाउचर’ (Emergency Data Voucher) का ऑप्शन दिखाई देगा और उसे सिलेक्ट कर के आप ‘गेट इमरजेंसी डेटा’ (Get Emergency Data) पर क्लिक कर लें और फिर इस के बाद ‘ऐक्टिवेट नॉव’ (Activate Now) पर क्लिक करें। इस तरह आपको जियो की तरफ से 2GB डेटा लोन के तौर पर मिल जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज