Income Tax : सरकार लने जा रही बड़ा फैसला,आगे बढ़ा सकती है ITR भरने की डेडलाइन

 Income Tax : क्या सरकार ITR भरने की डेडलाइन को आगे बड़ा सकती है जाने पूरा, इनकम टैक्स भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई है और लोग धड़ाधड़ टैक्स भर रहे हैं और इसी के चलते ये खबरें भी आ रही है की सरकार टैक्स भरने की डेडलाइन को आगे बढ़ा सकती है | आइये जानते हैं सरकार का प्लान, असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख (ITR Last Date) 31 जुलाई है. इस बार रिटर्न भरने का काम काफी जोर-शोर से चल रहा है. अब तक करीब 2.50 करोड़ आईटीआर (ITR) फाइल हो चुकी हैं.

ब भी बड़ी संख्‍या में आयकरदाताओं ने रिटर्न दाखिल नहीं की है. बहुत से लोगों को लगता है कि सरकार आईटीआर भरने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा देगी. लेकिन, सरकार का डेडलाइन बढ़ाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. सरकार ने पिछली बार भी रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन नहीं बढ़ाई थी.

Read More:Train Cancled : बारिश की वजग से थमे ट्रेनों के पहिये थमे , 17 जुलाई तक ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्‍कार में कहा कि वित्त मंत्रालय आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की 31 जुलाई की समयसीमा को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है. उन्होंने साथ ही आयकरदाताओं से जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल करने को कहा. मल्होत्रा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस साल पिछले वर्ष से ज्यादा रिटर्न दाखिल होंगे. पिछले साल 31 जुलाई तक लगभग 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध डैशबोर्ड के अनुसार, अब तक 11,30,85,146 इंडिविजुअल यूजर्स ने अपना पंजीकरण पोर्टल पर कराया है. वहीं अब तक 2,61,07,869 इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं. इनमें से करीब 2,40,69,116 रिटर्न को वेरिफाई कराया जा चुका है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक फाइल किए गए कुल रिटर्न में से 1,12,91,905 रिटर्न को प्रोसेस कर दिया है.

Read More:Ajab Gajab : प्रेमी ने दुल्हन की न्यूड फोटो भेज दूल्हे को चौकाया, बदला लेने तुड़वाई शादी

इस बार टैक्सपेयर्स में रिटर्न भरने को लेकर काफी जोश है. इस बार एक करोड़ और दो करोड़ रिटर्न पिछले साल के मुकाबले कम समय में दाखिल हुईं. इस बार देश में 11 जुलाई तक ही 2 करोड़ लोगों ने अपनी आईटीआर (ITR) फाइल कर दी थी. पिछली साल 20 जुलाई तक 2 करोड़ रिटर्न दाखिल हुई थीं. इस तरह इस बार 9 दिन पहले ही यह उपलब्धि हासिल हो गई. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के अनुसार, 26 जून तक एक करोड़ आईटीआर दाखिल की गई थी. जबकि पिछली बार 8 जुलाई को आईटीआर भरने वालों का आंकड़ा एक करोड़ तक पहुंचा था.

 

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज