Important News : सावधान! कल न निकलें राजधानी के इन सड़कों पर, गणेश विसर्जन झांकी के चलते रहेगा लंबा जाम

रायपुरImportant News : राजधानी रायपुर में कल गुरुवार को गणेश विसर्जन झांकी निकलने जा रही है। जिसके चलते जगह-जगह जाम लगने की संभावना है। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी जा कर दी है। गणेश प्रतिमाओं का झांकियां शहर भर से राठौर चौक के आसपास से प्रारंभ होगी।

जो नवीन मार्केट, गुरुनानक चौक, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मंदिर, कोतकाली चौक, सदर बाजार, सद्दाणी चौक, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना के सामने से होकर लाखेनगर चौक, सुन्दर नगर, रायपुरा चौक होकर महादेव घाट खारून नदी में विसर्जन के लिए पहुंचेगी।

Read More : RAIPUR NEWS : निजी अस्पताल की घोर लापरवाही से महिला की गई जान, एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद करना था शिफ्ट Important News

Important News : वहीं रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने विसर्जन पश्चात वापसी के लिए एनीकट मार्ग – भाठागांव- भाटागॉव चौक-रिंग रोड-01 होकर होगा। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने सभी प्रकार के माल वाहकों के लिए मार्ग परवर्तित कर दिया है।

ये होंगे प्रतिबंधित मार्ग :-
01. टाटीबध चौक
02. भनपुरी तिराहा
03. रायपुरा चौक
04. पचपेढ़ी नाका चौक
05. संतोषी नगर चौक
06. महासमुन्द बेरियर
07. विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा
08. कांशीराम नगर चौक
09. भाठागांव चौक
10. रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग
11. रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग

Read More : BREAKING NEWS : डॉ. संदीप घोष के फार्म हाउस पर ED ने मारी रेड, भ्रष्टाचार से जुड़ा है पूरा मामला  Important News 

Important News : रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने दर्शन करने वाले वाहन चालों को अपील करते हुये कहा है कि प्रतिबंधित स्थानों पर वाहन पार्क न करें। जिन-जिन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। वहीं ही पार्क करें। और रायपुर पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।
सिविल लाईन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर व तेलीबांधा की ओर से पहुंचने वाले मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग, सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल एवं गॉस मेमोरियल ग्राउंड में अपना वाहन पार्क करें।
साईंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपना वाहन आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में अपना वाहन पार्किंग करें।

Read MOre : Bumper Recruitment : तकनीकी डिप्लोमा होल्डर और आईटीआई पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स  Important News  

टिकरापारा की ओर आने वाले दर्शनार्थी बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान एवं आउटडोर स्टेडियम मैदान श्याम टॉकीज के पास अपना वाहन पार्किंग करें।
रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की दिशा से आने वाले दर्शनार्थी एमजी रोड गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिन्धी बाजार के पास अपना वाहन पार्किग करें।
पण्डरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद स्मारक भवन के पास अपना वाहन पार्क करें।

Related Articles

Back to top button
Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मचा रही धूम