IMD Rainfall Alert: इन राज्यों में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी, ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD Rainfall Alert: उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक के राज्यों में इन दिनों जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहाड़ों के लिए चेतावनी जारी की है। बताया है कि अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके बाद इसमें कमी आएगी। पूर्वी भारत और मध्य भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक एक्टिव मॉनसून की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, पश्चिमी राज्यों में 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में इसमें कमी दर्ज की जाएगी।
उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बहुत भारी बारिश होगी। उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रहेगी, जबकि हरियाणा-चंडीगढ़ में दो दिनों तक तेज बरसात का अलर्ट है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के इलाकों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश जारी रहने वाली है। पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो 18-19 जुलाई को तेज बरसात होने वाली है।
Read More:Sad News : अब इस कलाकार ने दुनिया को खा अलविदा सलमान ,शाहरुख सहित इन कलाकारों का बुरा हाल
पूर्वी भारत की बात करें तो ओडिशा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी। अंडमान व निकोबार में 17-19 जुलाई के बीच बारिश होगी, जबकि सिक्किम में 16 जुलाई को तेज बरसात का अलर्ट है। झारखंड में भी अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश की चेतावनी है। मध्य भारत में भी पांच दिनों तक बारिश के जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में 16 और 18 जुलाई, छत्तीसगढ़ में 16 और 17 जुलाई को तेज बारिश होगी।
Read More:Weather: पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील
पश्चिमी भारत की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 18-20 जुलाई के बीच तेज बारिश होगी। इसके अलावा, गुजरात में 19-20 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण भारत के कर्नाटक में 16-20 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है। तेलंगाना में 17-20 जुलाई, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, माहे में 18-20 जुलाई, आंतरिक कर्नाटक में 19 और 20 जुलाई, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में 16 और 17 जुलाई को तेज बारिश होगी।