IMD ALERT : इन राज्यों में आंधी-तूफान मचा सकती है तबाही! अगले 48 घंटे संकट भरे!
IMD ALERT : इस समय भारत के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और आंधी का दौर देखने को मिल रहा है। गुजरात, यूपी, उत्तराखंड सहित हिमाचल में बारिश हो रही है। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। राजस्थान के कई जिलों में भारी वर्षा को देखते हुए येल्लो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
Read More : IMD Alert : आज से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में फिर होगी झमाझम बारिश, उमस से मिलेगी राहत
IMD ALERT : मौसम विभाग की मानें तो बुधवार से पूर्वी भारत में बारिश और आंधी का दौर शुरू हो जायेगा। कई राज्यों में जोरदार बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। यूपी में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है। आईएमडी की भविष्यवाणी के मुताबिक, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों में भारी बरसात देखने को मिल सकती है।
राजस्थान में कहां – कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, उदयपुर, जालोर, सिरोही, जोधपुर, नागोर, चूरू, सीकर और बीकानेर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
गुजरात , पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड में होगी बारिश
गुजरात में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईएमडी की मानें तो पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और बिहार में 22 सितंबर तक बारिश हो सकती है।
Read More : IMD ALERT : प्रदेश में एक-दो दिन भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में बाढ़ की स्थिति
अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में बारिश
IMD ALERT : मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 22 सितंबर तक उत्तर भारत के असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है। इस हफ्ते छत्तीसगढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिणी भारतीय राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।