Hero का नया दांव! फिर मचाएगा तहलका, आ गया धांसू बाइक, लॉन्चिंग की तारीखों को लेकर आया बड़ा अपडेट

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अपनी इस नई बाइक का एक टीजर वीडियो भी जारी किया है, जिसके अनुसार इसे आगामी 29 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसमें नए मॉडल के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि हीरो एक बार फिर से Karizma को नए अवतार में लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को अपने डीलरशिप मीट में शोकेस किया था.

Read More : Hero की ये बाइक कम में बम, लुक के साथ दे रही लम्बी माइलेज

Hero Karizma को कंपनी ने पहली बार मई 2003 में लॉन्च किया था, उस वक्त हीरो और होंडा एक ज्वाइंट वेंचर के तौर पर इंडिया में कारोबार कर रहे थें. इसे साल 2006 में एक बार फिर से अपडेट दिया गया था. आगे चलकर साल 2007 में कंपनी ने Karizma R को लॉन्च किया और सितंबर 2009 में कंपनी ने Karizma ZMR को पेश किया था. इसे प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया था, साल 2019 में मांग घटने के चलते कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया.

Read More : Hero Splendor मात्र 24296 रुपये लेजाए घर , अपना बनाने दौड़े लोग

साल 2003 के दौरान जब बजाज ऑटो अपने Pulsar रेंज के साथ 200 सीसी सेग्मेंट में रफ़्तार पकड़ रहा था, उस वक्त Karizma को कंपनी ने 223cc की क्षमता के एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया था. ये इंजन 20PS की पावर और 19Nm का टॉर्क जेनरेट करता था. हालांकि नए मॉडल के स्पेसिफिकेशन डिटेल के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन संभवत: इसे नए अपडेटेड 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज