Delhi Metro का दिल दहला देने वाला हादसा , सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Delhi Metro : दिल्ली की जान है यहां की मेट्रो सर्विस। प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो से लाखों लोग सफर करते हैं। लेकिन इन दिनों कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं जो दिल दहला देने वाली है। बीते कल दिल्ली के कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने मेट्रो के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। युवक की आयु 25 साल है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें शख्स को मेट्रो के आगे कूदते हुए देखा जा सकता है। मेट्रो के आगे कूदने वाले युवक का नाम अर्जुन शर्मा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही तेज रफ्तार मेट्रो प्लैटफॉर्म पर आती है तो अर्जुन पटरी पर लेट जाता है। जानकारी के मुताबिक अर्जुन पूर्वी कैलाश का रहने वाला था।

Read More:Delhi Metro Fight Video: दिल्ली मेट्रो में फिर हुआ कांड , लड़ाई का वीडियो आया सामने

Delhi Metro: मेट्रो के आगे कूदकर दी जान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस बाबत मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दरअसल युवक जब मेट्रो के आगे कूदा तो वह ट्रेन से घायल हो गया। इस बाबत सूचना पाते ही सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत ट्रैक से हटाकर अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read MOre:Viral : जान जोखिम में डाल लोकल ट्रेन की गेट में लटकर सफ़र करती हैं महिलाये, Viral Video देख चौंक जायेंगे आप

Delhi Metro: पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

पुलिस के मुताबिक अर्जुन पेशे से एक वकील था। पिछले काफी समय से वह डिप्रेशन से जूझ रहा था। अर्जुन पत्नी भी एक वकील है। दोनों पति पत्नी ईस्ट कैलाश के एक मकान में किराए पर रहते थे। गौरतलब है कि इससे पहले मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक शख्स की पहचान रवि के नाम से हुई थी। दरअसल पुलिस ने मृतक को जब खंगाला तो उसके पास से पहचान पत्र मिला जिससे मृतक की पहचान की गई।

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग