GST SCAM : 176 करोड़ रुपये का जीएसटी फर्जीवाड़ा आया सामने, 25 बैंक अकाउंट किये गये फ्रीज
GST SCAM : देश में एक से बढ़कर एक फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। ईडी, आईटी के बाद अब जीएसटी फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। मामले में वस्तु व सेवा कर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने बड़ी गिरफ्तारी की है। मामले से जुड़े संलिप्त को अधिकारियों ने तब गिरफ्तारी की है। जब वह देश छोड़कर भागने के फिराक में था।
GST SCAM : आपको बता दें कि 34 वर्षीय मास्टरमाइंड ने फर्जी कंपनियों के नाम पर चालान बनाकर 176 करोड़ रुपये का जीएसटी फर्जीवाड़ा किया है। मामले में गिरफ्तारी भी की गई है।
घटना से जुडा आरोपी चेन्नई का रहने वाला है। जो गरीबों को बैंक लोन देने का झांसा देता था। जिसके लिए बैंक के नाम पर आधार कार्ड और पैन कार्ड के डिटेल हासिल कर लेता था। जिसके बाद शिकार बनाता था।
GST SCAM : फजीर्वाड़ा करने वालों ने रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर, विदेशी सिम कार्ड और स्पेशल फोन का इस्तेमाल किया था। हालांकि, इंटेलिजेंस यूनिट ने आईपी एड्रेस ट्रैकिंग, सीक्रेट व्हाट्सएप चैट का एनालिसिस किया और उन्हें पकड़ने के लिए कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी।
Read More : IT RAID : मिला नोटों का समंदर, 100 करोड़ की टैक्स चोरी के साथ 25 करोड़ कैश व 70 किलो सोना सीज
यूनिट ने कहा कि 25 बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। 20 जीएसटी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए गए हैं। मोबाइल फोन, मॉडेम, लैपटॉप और सिम कार्ड जब्त कर लिए गए हैं।