सभी रेस्टोरेंट्स नहीं वसूल सकते GST, जान लीजिए कहां खाने के बिल पर टैक्स नहीं देना होता जाने पूरी जानकारी

GST
GST

सभी रेस्टोरेंट्स नहीं वसूल सकते GST, जान लीजिए कहां खाने के बिल पर टैक्स नहीं देना होता जाने पूरी जानकारी बाहर खाना हर किसी को पसंद होता है और लोग अक्सर रेस्टोरेंट में खाना खाने भी जाया करते हैं. रेस्टोरेंट में जब भी खाना खाते हैं तो आखिर में बिल जरूर मिलता है. रेस्टोरेंट के बिल में कई तरह के टैक्स भी जोड़े जाते हैं, इसमें GST भी शामिल होता है लेकिन क्या आपको पता है कि सभी रेस्टोरेंट्स बिल में जीएसटी नहीं जोड़ सकते हैं.

Read More : IT Raid : अब इन व्यापारी को लगा बड़ा झटका , IT के रेड में मिला करोड़ रुपये

आइए जानते हैं इसके बारे में सरकार की ओर से जीएसटी लागू की गई है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हर रेस्टोरेंट की ओर से भी जीएसटी वसूल की जाएगी. दरअसल, सभी रेस्टोरेंट जीएसटी वसूल नहीं कर सकते हैं, जिसके कारण आपको जीएसटी के एक्स्ट्रा पैसे देने की दरकार नहीं है. GST ऐसा इसलिए की कई रेस्टोरेंट इस स्कीम में शामिल नहीं है.

दरअसल, जीएसटी कॉम्‍पोजिशन स्‍कीम के तहत शामिल कारोबारियों को वार्षिक टर्नओवर पर जीएसटी का भुगतान करना होता है. यह जीएसटी की सामान्‍य रेट से कम होती है. वहीं 1.5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाला एक छोटा कारोबारी इस योजना का फायदा उठा सकता है.

Read More : ED SCAM : 1250 करोड़ रुपये का कोविड सेंटर स्कैम, मुंबई में 15 ठिकानों पर पड़ी रैड

ऐसे में सरकार की जीएसटी कॉम्‍पोजिशन स्‍कीम का फायदा उठाने वाले रेस्टोरेंट बिल पर ग्राहकों से जीएसटी नहीं वसूल सकते हैं. ऐसे में इस बात की जानकारी जरूर रखें कि आप जिस रेस्टोरेंट में खाना खाने गए हैं वो कॉम्‍पोजिशन स्‍कीम के तहत आ रहा है या नहीं.

Read More  : आ गया नया LED Bulb Inverter, बिना Electricity के देगा घंटो तक जगमग रोशनी

बता दें कि जीएसटी कॉम्पोजिशन स्कीम का लाभ लेने वाले रेस्टोरेंट के बिल पर अनिवार्य रूप से “Composition taxable person, not eligible to collect tax on supplies” लिखा होगा. अगर ये लाइन बिल पर लिखी है तो आपको जीएसटी का भुगतान नहीं करना होगा और बिल में जीएसटी जुड़कर भी नहीं आएगी.

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज