Good News : किसानों के लिए राहत की खबर , राज्य सरकार अल्प वर्षा और सुखाड़ जैसी स्थिति देगी अनुदान

Good News : राज्य सरकार ने अल्प वर्षा और सुखाड़ जैसी स्थिति के लिए डीजल अनुदान के भुगतान का प्रविधान तय कर दिया है। डीजल पंप सेट से खरीफ फसल की सिंचाई करने वाले किसानों को सरकार प्रति एकड़ 750 रुपये देगी। वहीं, 75 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल अनुदान का भुगतान किया जाएगा।

आठ एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए अनुदान

धान के बिचड़ों की दो सिंचाई के लिए प्रति एकड़ डेढ़ हजार का अनुदान कृषि विभाग देगा। धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसल, दलहन, तिलहन, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ भुगतान का प्रविधान किया गया है। सरकार अधिकतम आठ एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए अनुदान देगी

Read more:PM Modi ने वादा किया पूरा , पाकिस्‍तान को दाने -दाने को किया मोहताज

ग्राम पंचायत और नगर निकाय क्षेत्र में रहने वाले किसानों को अनुदान का लाभ मिलेगा। किसानों को आनलाइन आवेदन करना होगा। परिवार के किसी एक सदस्य को ही अनुदान देने का प्रविधान किया गया है। 30 अक्टूबर तक खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए राज्य में निबंधित पेट्रोल पंप से डीजल खरीद के पक्का बिल के साथ आनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही बैंक खाते आधार कार्ड जुड़ा हुआ होना चाहिए।

अनुदान के लिए समिति

ग्राम पंचायत में मुखिया के अध्यक्षता में डीजल अनुदान अनुश्रवण निगरानी समिति का गठन किया गया है। समिति में सरपंच, वार्ड सदस्य, पिछले चुनाव में मुखिया पद के लिए हारे निकटतम प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए हारे निकटतम प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य और संबंधित क्षेत्र कृषि समन्वयक को सदस्य बनाया गया है।

Read More:Scheme : अब बेटियों के जन्म पर घर में छाएंगी डबल खुशियाँ ,सरकार देगी 50,000 रुपये

नगर निकाय क्षेत्र के लिए नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को निगरानी एवं अनुश्रवण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। संबंधित वार्ड सदस्य के अलावा विगत चुनाव में हारे हुए निकटतम प्रत्याशी को भी सदस्य बनाया गया है। नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी और संबंधित क्षेत्र के कृषि समन्वयक को भी सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज