Good News : बुजुर्गों को मिला नए साल का तोहफा,अब 3 हजार रुपए मिलेगा बुढ़ापा पेंशन
Good News : हरियाणा में नए साल में बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन 1 जनवरी 2024 से 3 हजार रुपए मिला करेगी। इससे पहले बुजुर्गों को 2750 रुपए वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में भी सूबे के लोगों को 2 वंदे भारत ट्रेन मिलेंगी। हालांकि इन ट्रेनों का स्टॉपेज हरियाणा में अभी अंबाला में ही होगा। इनमें से पहली ट्रेन 4 जनवरी 2024 से और दूसरी 6 जनवरी से शुरू होगी।
हरियाणा में विपक्षी नेता सरकार पर पोर्टल को लेकर लगातार हमला कर रहे हैं। इन हमलों के बीच सूबा सरकार एक नया पोर्टल लेकर आ रही है। इस पोर्टल का नाम ‘पोर्टल गुरु’ रखा गया है। इस पोर्टल की सबसे बड़ी खूबी यह होगी कि इसमें सभी विभागों व बोर्ड-निगमों की विभिन्न नागरिक सेवाओं, योजनाओं व कार्यक्रमों से जुड़े सभी 246 पोर्टल इसमें शामिल होंगे। इसकी विधिवत शुरुआत जनवरी में ही सीएम के द्वारा की जाएगी।
Read More:Good News : इन बैंकों ने अपने ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट,फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
हरियाणा में बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन 1 जनवरी 2024 से 3 हजार रुपए मिला करेगी, इससे पहले बुजुर्गों को 2750 रुपए वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी।
हरियाणा में बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन 1 जनवरी 2024 से 3 हजार रुपए मिला करेगी, इससे पहले बुजुर्गों को 2750 रुपए वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी।
Read More:Good News : नए साल से पहले सरकार ने दिया बड़ा तोहफा,मानदेय और भत्ते में की वृद्धि का ऐलान
क्या होगा गुरु पोर्टल में खास
‘गुरु पोर्टल’ को इसलिए भी ये नाम दिया गया है क्यों कि इसमें सभी विभागों के पोर्टल को शामिल किया गया है। गुरु पोर्टल पर क्लिक करते ही सभी पोर्टल डिस्पले पर आ जाएंगे। इसकी लोगों को यह आसानी होगी कि वे जिस भी विभाग से संबंधित सर्विस हासिल करना चाहेंगे, उसी विभाग के पोर्टल को यहां से खोल सकेंगे। इस तरह की शुरुआत करने वाला हरियाणा, देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। हालांकि इसको लेकर भी विपक्षी नेता सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं।