gold coin : 7 करोड़ के सिक्के चोरी मामले में आया बड़ा अपडेट, प्रार्थी से स्टांप पेपर पर लगवाया अंगूठा; केस वापसी की साजिश

gold coin : मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में 7 करोड़ रुपए कीमत के ब्रिटिशकालीन 240 सोने के सिक्के चुराने के मामले में अब एक नई एफआईआर दर्ज हुई है. इस बार आरोप बैजड़ा गांव की सोना सिक्का कांड की फरियादी महिला की ओर से है.

पीड़िता रमकुबाई ने पुलिस थाना‌ सोंडवा में एफआईआर दर्ज करवाई कि बीते शुक्रवार को उसे उसके गांव के चार लोग ने धार जिले के कुक्षी में गए. वहां किसी एक मकान में ले जाकर एक वकील को बुलाया गया और फिर अलग-अलग स्टांप पेपर पर उससे हस्ताक्षर करवा लिए. आरोपियों ने पीड़िता को काफी डराया और फर्जी केस में फंसाकर जेल भेजने तक की धमकी दी.

Read More : Old Note : इस 5 के नोट के बदले मिल रहे 7 लाख रुपये, प्रोसेस जानकर दिल हो जाएगा खुश  gold coin 

पुलिस ने पीड़ित आदिवासी महिला के बयान के आधार पर गांव के चार लोगों मकना, गिलदार, भायला और छेंगा के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 120 B और 191 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

gold coin : पीड़िता का आरोप है कि उससे कोरे शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाए गए. महिला ने कहा कि सोना सिक्का कांड के आरोपी पुलिसकर्मियों के पक्ष में यह हस्ताक्षर करवाए गए.  एसपी अलीराजपुर राजेश व्यास ने इस नई FIR और घटनाक्रम की पुष्टि की है. पुलिस कप्तान ने आरोपी पुलिसकर्मियों और नए नामजद हुए आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है.

Read More : Gold-Silver Rates Update : सोना ग्राहकों में छाई खुशहाली, चांदी के भाव भी धड़ाम, जानें लेटेस्ट रेट्स  gold coin 

गौतलब है कि अलीराजपुर जिले की सोंडवा थाने के टीआई विजय देवड़ा और तीन कांस्टेबल पर सोने के 240 सिक्के (ब्रिटिशकालीन) चोरी करने का आरोप है. इस मामलों में थाना प्रभारी समेत चारों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था. मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज