Gautam Gambhir को खुद को भारतीय कहने पर शर्म आती है, जानें क्या है पूरा मामला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद Gautam Gambhir ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को ‘बेहद शर्मनाक’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें खुद को भारतीय कहने में शर्म महसूस होती है. पूर्व किक्रेटर एवं पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा कि मणिपुर जैसी घटनाएं कोई सामान्य घटना नहीं है और यह राज्य के मुख्यमंत्री का कर्तव्य है कि वे ऐसा न होने दें.

Gautam Gambhir ने कहा, “यह बेहद शर्मनाक है. मुझे खुद को भारतीय कहने में शर्म आती है क्योंकि मामला सिर्फ मणिपुर तक ही सीमित नहीं है. इसने पूरे देश का सिर नीचे किया है, इसलिए इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.”

Read More : Sachin Tendulkar का रो रोकर बुरा हाल, बेटे अर्जुन को लेकर आई ऐसी बुरी खबर कि बेटी सारा भी बहा रही आंसू

चार मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं.

गंभीर ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी 140 करोड़ भारतीयों के लिए शर्म की बात है.

उन्होंने कहा, “मणिपुर मुद्दे पर राजनीति हो रही है लेकिन यह किसी राज्य विशेष की घटना नहीं है. अगर दो महिलाओं या लड़कियों के साथ ऐसा कुछ होता है तो ये पूरे देश के लिए शर्म की बात है. एक भारतीय के तौर पर हमारा सिर शर्म से झुक जाना चाहिए.”

Read More : WTC फाइनल में टीम इंडिया को मिली करारी हार, आस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से हराया

उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी राज्य में मणिपुर जैसी घटना नहीं होनी चाहिए. केंद्र की ओर से उचित कार्रवाई नहीं करने के सवाल पर गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘बेहद जघन्य’ अपराध के अपराधियों को ‘कड़ी से कड़ी सजा’ देने का आश्वासन दिया है.

मोदी ने मणिपुर हिंसा पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में बृहस्पतिवार को कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून अपनी ‘पूरी ताकत और दृढ़ता’ के साथ काम करेगा.

Read More : भोजपुरी अभिनेत्री Akshara Singh नजर आएगी अक्षरा में, टीम को फिल्म से काफी उम्मीदें

गंभीर ने कहा, ‘यह घटना अब मणिपुर का मुद्दा नहीं है. यह एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गई है. हालांकि यह मणिपुर में हुई है और जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है, इस तरह की घटना देश में कहीं भी नहीं होनी चाहिए.’

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज