Rashmika Mandanna के डीपफेक फर्जी वीडियो शेयर करने वालो के खिलाफ FIR दर्ज,पुलिस ने मेटा कंपनी (फेसबुक-इंस्टाग्राम) से उस खाते का URL माँगा

साउथ एक्ट्रेस Rashmika Mandanna के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने एक FIR दर्ज की है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, स्पेशल सेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसके साथ ही पुलिस ने मेटा कंपनी (फेसबुक-इंस्टाग्राम) से उस खाते का URL (यूनिफॉर्म रिर्सोस लोकेटर) मांगा है, जिससे एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो शेयर करने वाले लोगों की भी जानकारी मांगी है। दरअसल 6 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें रश्मिका मंदाना लिफ्ट में नजर आ रही हैं। देखने में तो वो लड़की रश्मिका ही लगती है।

हालांकि वो रश्मिका नहीं बल्कि जारा पटेल नाम की एक लड़की है, जिसके चेहरे को बदलकर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है।

इस बात की खबर लगते ही रश्मिका ने 6 नवंबर को सोशल मीडिया X पर लिखा, मेरा एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं।

Read more:सीक्विन बिकिनी टॉप-ट्रांसपेरेंट पैंट्स में Sara Ali Khan ने करवाया फोटोशूट, फैंस ने बताया ब्यूटी आइकॉन

आज एक महिला और एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं, जो मेरे लिए प्रोटेक्शन और सपोर्ट सिस्टम हैं। अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती कि मैं इस सिचुएशन से खुद को कैसे बाहर निकाल पाती। हमें एक समाज के रूप में तत्काल अपनी पहचान के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, इससे पहले कि और भी लोग इसके शिकार हो जाएं।

इस वीडियो में दिख रहीं असल शख्सियत जारा पटेल का भी 7 नंवबर को रिएक्शन आया था। जारा ने कहा कि इस डीपफेक वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी में उनका कोई हाथ नहीं है। वो इस घटना से काफी ज्यादा डिस्टर्ब हो गई हैं। जारा ने कहा कि ऐसे ही रहा तो आने वाले वक्त में लड़कियां और औरतें अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करना छोड़ देंगी।

जारा पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा- किसी ने मेरी बॉडी को यूज करके पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस का चेहरा लगाकर डीपफेक वीडियो बनाया है। मेरा इसमें कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है। बल्कि ये सब देख कर मैं काफी ज्यादा अपसेट और डिस्टर्ब हो गई हूं।

Read More:Sad News : सिनेमा जगत पर टुटा दुखों का पहाड़ ,दिल का दौड़ा पड़ने से इस एक्ट्रेस का निधन,8 महीने की प्रेग्नेंट थीं

वीडियो को लेकर किसने-क्या एक्शन लिया…

दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने 17 नवंबर तक कार्रवाई की मांग की
डीपफेक वीडियो को लेकर दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने पुलिस को एक नोटिस जारी किया था। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा था कि वीडियो में मंदाना की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार भी नहीं किया गया। इस तरह के नकली वीडियो बनाने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस से 17 नवंबर तक मामले में दर्ज प्राथमिकी की कॉपी, आरोपियों का ब्योरा और इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी
IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इस मामले में इंटरमीडिएटरी प्लेटफॉर्म्स (सोशल मीडिया) को चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि सभी इंटरमीडिएटरीज को डीपफेक मामले में नोटिस जारी किया गया है और उन्हें नियमों का पालन करने को कहा गया है। अगर कोई प्लेटफॉर्म ऐसा नहीं करता है तो वो कानूनी सुरक्षा खो देगा। केंद्र ने एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को आईटी नियमों के तहत शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर छेड़छाड़ की गई तस्वीरें हटाने के लिए भी कहा था।

क्या है डीपफेक?
डीपफेक एक तरह की फेक वीडियो होती है, जिसमें किसी शख्स के चेहरे, आवाज और एक्सप्रेशन बदले जाते हैं। AI टूल्स के जरिए एडिटिंग इतनी सफाई से होती है कि सही और फेक वीडियो में पहचान कर पाना काफी मुश्किल होता है। पहले सिर्फ स्टिल फोटोज में मोर्फिंग होती थी, हालांकि अब वीडियोज में भी चेहरे के हाव-भाव बदल दिए जाते हैं। ज्यादातर डीपफेक का इस्तेमाल पोर्नोग्राफी के लिए होता है, जिसमें किसी की भी तस्वीर या वीडियो को टेक्नॉलोजी की मदद से बदलकर न्यूड फोटो या वीडियो में बदल दिया जाता है।

Read More:Bollywood : थमने का नाम नहीं ले रही आमिर खान की बेटी की बोल्डनेस, पूल में कोजी होने के बाद अब बॉयफ्रेंड संग बेडरूम में पार कर दी हदें

डीपफेक शब्द पहली बार 2017 में यूज किया गया था। तब अमेरिका के सोशल न्यूज एग्रीगेटर Reddit पर डीपफेक आईडी से कई सेलिब्रिटीज के वीडियो पोस्ट किए गए थे। इसमें एक्ट्रेस एमा वॉटसन, गैल गैडोट, स्कारलेट जोहानसन के कई पोर्न वीडियो थे

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज