EOW Action : एक और पटवारी रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

EOW Action
EOW Action

EOW  Action : इन दिनों ऐसा लगता हैं कि मप्र में पटवारी रिश्वत लेने में होड़ कर रहे हैं, शासकीय सेवा की शपथ की परवाह और सामाजिक बदनामी के भय से कोसों दूर भष्ट पटवारी लगातार लोकायुक्त पुलिस के शिकंजे में फंस रहे हैं, आज एक और पटवारी रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है लेकिन ये कार्रवाई EOW  ने की है।

जानकारी के अनुसार EOW उज्जैन ने आज देवास जिले के एक पटवारी को 12,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है, पटवारी जमीन के बटांकन करने के लिए रिश्वत ले रहा था, शिकायतकर्ता ने उज्जैन के आर्थिक अपराध एवं अन्वेषण यानि  EOW कार्यालय में इसकी शिकायत की थी।

Read More:IT RAID : मिला नोटों का समंदर, 100 करोड़ की टैक्स चोरी के साथ 25 करोड़ कैश व 70 किलो सोना सीज

आवेदक बसंती लाल पटेल के मुताबिक उसने जमीन के बटांकन के लिए तहसील मिर्जापुर में आवेदन दिया था , वहां पदस्थ    पटवारी हल्का मिर्ज़ापुर जिला देवास बाबू लाल पांचाल ने उससे 20,000/- रुपये की रिश्वत मांगी, उसने उसे पहले 8,000/- रुपये पटवारी को दे दिए, पैसे लेने के बाद भी पटवारी ने काम नहीं किय और शेष रकम मांग रहा था, जिसकी शिकायत उसने EOW में की।

Read More:IT RAID : 390 करोड़ का निकला ये धनकुबेर, 120 गाड़ियों में निकला इनकम टैक्स अधिकारियों का काफिला

शिकायत की जांच के बाद EOW उज्जैन की टीम ने ट्रेप की प्लानिंग की और आज आरोपी पटवारी बाबूलाल पांचाल के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम परिसर के पास स्थित निवास क्रमांक 45 पर छापा मारा और पटवारी को 12,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज