Electricity Bill Price : सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब भारी छूट के साथ मिलेगी बिजली

Electricity Bill Price
Electricity Bill Price

Electricity Bill Price : इन दिनों देश के अधिकतर लोग महंगाई की मार से हलाकान हैं। बढ़ती की मार पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और बिजली बिल सभी जगह लोगों की जान निकालने लगी है। अगर आप भी इस बढ़ती महंगाई से हलाकान हैं। तो सरकार आम लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है।

केन्द्र सरकार आम आदमी को बढ़ती महंगाई से राहत देने बिजल बिल में कटौती करने जा रही है। बिजली बिल में कटौती से आम आदमी को भारी राहत मिलने जा रही है। खबरों की मानें तो सरकार आम आदमी को राहत देते हुए बिजली के बिल में बंपर छूट देने जा रही है।

Read More : आ गया नया LED Bulb Inverter, बिना Electricity के देगा घंटो तक जगमग रोशनी

Electricity Bill Price : दरअसल, सरकार बिजली की दरें तय करने समय का निर्धारण करने जा रही है। जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं लोग बिजली प्रबंधन को भी अच्छे से समझ सकते हैं।

दिन और रात दोनों का अलग-अलग बिजली दरें लागू होने की खबरें आ रही है। इसके लागू हो जाने से लोग बिजली बचत के बारें में ज्यादा जागरुक होंगे। ऐसा माना जा रहा है।

Read More : Yamaha Electric Scooter: यामहा के दो नए Electric टू व्हीलर्स ,कमाल के डिजाइन और मिलती है 120 Km की रेंज

Electricity Bill Price

Electricity Bill Price : उपभोक्ता नई व्यवस्था के तहत धोने या खाना पकाने जैसे काम सामान्य कामकाजी धंटों में करते हुए अपना बिल कम कर सकेंगे। TOD शुल्क व्यवस्था 1 अप्रैल से 10 किलोवाट और उससे अधिक मांग वाले कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल के लिए लागू हो जाएंगी। खेती छोड़कर दूसरे सभी उपभोक्ताओं के लिए ये निमय 1 अप्रैल 2025 से अमल में लाया जाएगा। जबकि स्मार्ट मीटर वाले ग्राहक के लिए ळडऊ एग्रीमेंट तभी लागू होगी जब वे इस प्रकार का मीटर लगवाएंगे।

Electricity Bill Price : बिजली के मंत्रालय ने इस शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि देश ने बिजली नियम 2020 में संशोधन कर संशोधन कर मौजूदा बिजली राशि प्रणाली में दो बदलाव किए हैं। हुए बदलाव दिन के समय टीओडी शुल्क प्रणाली की शुरूआत और स्मार्ट मीटर से जुड़े प्रावधानों को युक्ति संगत बनाने से संबंधित हैं।

Read More : Urfi Javed के घर आया नन्हा मेहमान, बधाइयों का लगा तांता, देखें वीडियो…

Electricity Bill Price : इसके मुताबिक दिन भर एक ही दर पर बिजली के लिए शुल्क लेने के बजाय ग्राहकों के द्वारा बिजली के लिए पेमेंट की जाने वाली कीमत दिन के अलग-अलग समय के हिसाब से अलग-अलग होगी। बयान के अनुसार, नई शुल्क प्रणाली के अंतर्गत दिन के समय बिजली की दर साधारण दरों से 10 से 20 फीसी फीसदी कम होगी, जबकि बिजली के सबसे अधिक इस्तेमाल करते समय ये 10 से 20 फीसदी अधिक होगी। वहीं केद्रीय मंत्री आर के सिंह कहते हैं कि ळडऊ एग्रीमेंट से उपभोक्ताओं और बिजली देने वालों को हर हाल में लाभ होगा।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज