ED ने की बड़ी कार्रवाई, पेपर लीक मामले में दो गिरफ्तार, 3 दिन के लिए भेजे गये जेल
राजस्थान में ED ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. यहां ईडी ने पेपर लीक मामले में 15 सितम्बर को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीना उर्फ शेर सिंह मीना को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्तियों को विशेष न्यायालय पीएमएलए, जयपुर के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Read More : BIG BREAKING : ED की महादेव बुक ऐप पर बड़ी कार्रवाई, 417 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज
ED has arrested Babulal Katara, Member of Rajasthan Public Service Commission (RPSC) and Anil Kumar Meena AKA Sher Singh Meena under the provisions of PMLA, 2002 on 15.09.2023 in Paper Leak case in Rajasthan. The arrested persons were produced before the Hon’ble Special Court…
— ED (@dir_ed) September 16, 2023