ED SCAM : 898 करोड़ के बैंक फ्रॉड में बड़ी हुई कार्यवाही, नोटों का समंदर किया जब्त

ED SCAM : ईडी ने आज फिर एक बड़ी कार्यवाही की है। बैंक फ्रॉड मामले में कार्यवाही करते हुये। 517 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। बताया जा यह मामला 898 करोड़ रुपये के बैंक फ्राड मामला से जुड़ा हुआ है। वहीं इस मामले का तार महाराष्ट्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ से भी जुड़ा हुआ है।

Read More : ED SCAM : 1250 करोड़ रुपये का कोविड सेंटर स्कैम, मुंबई में 15 ठिकानों पर पड़ी रैड

ED SCAM : आपको बता दें कि महाराष्ट्र की इस्पात कंपनी की 517.81 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति आज ईडी ने जब्त कर ली है। बताया जा रहा है। 898 करोड़ रुपये के बैंक फ्राड मामले में यह कार्यवाही की जा रही है।

Read More : Urfi Javed की एक और नई करतूत : टॉपलेस होकर करवाया

ED SCAM : प्रवर्तन निदेशालय ने एसकेएस पावर जनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड (एसकेएसपीजीसीएल) को करीब 3,500 करोड़ रुपये में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण ठेका के लिए सेथार लिमिटेड ने शेयरों में निवेश की आड़ में एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड से 228 करोड़ रुपये का गबन किया है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज