20 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया ED का अधिकारी

चेन्नई। पहले राजस्थान और अब तमिलनाडु से रिश्वत लेने की खबर आ रही है. इन दोनों मामले में ED के अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने की खबर आ रही है. ED का अधिकारी अंकित तिवारी ने पूरा 20 लाख रुपये की मांग की है. जिसके साथ उसे पकड़ा गया है. इस तरह की घटनाए आज आम हो गई है. न जाने कितने मामले ऐसे होते हैं. जो सामने आ ही नहीं पाते हैं.
#WATCH तमिलनाडु सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (DVAC) के अधिकारी ED अधिकारी अंकित तिवारी से जुड़े मामले के संबंध में तलाशी लेने के बाद मदुरै में ED उप-जोनल कार्यालय से रवाना हुए, अंकित तिवारी को कल डिंडीगुल में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया… pic.twitter.com/hfloSDaeOx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
आपको बता दें कि तमिलनाडु सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (DVAC) के अधिकारी अंकित तिवारी के तलाशी लेने के बाद मदुरै में ED उप-जोनल कार्यालय रवाना कर दिया गया है. अंकित तिवारी को कल डिंडीगुल में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है.
#WATCH तमिलनाडु सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (DVAC) के अधिकारी ED अधिकारी अंकित तिवारी से जुड़े मामले के संबंध में तलाशी लेने के बाद मदुरै में ED उप-जोनल कार्यालय से रवाना हुए, अंकित तिवारी को कल डिंडीगुल में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया… pic.twitter.com/hfloSDaeOx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023