Delhi IMD : यमुना ने फिर दिखाया रौद्र रूप ,दिल्ली वालों को अभी बाढ़ से राहत नही

Delhi IMD : यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध जारी रहेगा. इसके लिए वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सिंघू बॉर्डर से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध जारी रहेगा. वहीं, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड से अंतरराज्यीय बसें, आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर समाप्त होकर सिंघू सीमा पर समाप्त होंगी.

Read More;Fire In Vande Bharat Express : वंदेभारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार ,धूं -धूं कर जलने लगी ट्रेन

यमुना की जलस्तर में दर्ज की गई हल्की बढ़ोतरी
वहीं, सामने आया है कि लाल किले के पास कश्मीरी गेट और आईएसबीटी की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात की आवाजाही सामान्य हो गई, कई दिनों तक यमुना नदी में उफान के कारण यहां भारी जलजमाव रहा था. सोमवार को दोपहर बाद यमुना नदी के जलस्तर में थोड़ी और वृद्धि दर्ज की गई थी. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा था. दोपहर एक बजे जलस्तर 205.84 मीटर रिकार्ड किया गया. इससे पहले दोपहर 12 बजे जलस्तर 205.8 मीटर दर्ज किया गया था.

Read More:इस कांड की वजह से Salman Khan ने छोड़ा ‘बिग बॉस’,वजह आई सामने

रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल पर साधा निशाना
उधर, दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल घिरते नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने इस पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि, बेंगलुरु में हो रही विपक्ष की बैठक पीड़ादायक है. दिल्ली के लोगों को बाढ़ में छोड़कर केजरीवाल वहां चले गए है. यहां लोगों को पीने के पानी की दिक्कत है, कांग्रेस ने अभी तक बाढ़ पर कुछ नहीं कहा है. उन्होंने दिल्ली की सत्ता पर काबिज नेताओं पर निशाना साधा है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज