CRIME NEWS : अश्लील फोटोग्राफ्स वायरल, आईटी एक्ट के अपराध दर्ज
सोनहत। CRIME NEWS : सोनहत पुलिस ने अश्लील फोटोग्राफ्स वायरल करने के मामले में आईटी एक्ट के अपराध दर्ज कर लिया है. 14 अप्रैल 2023 को प्रार्थी भैया लाल पिता रामप्रसाद हरिजन उम्र 40 वर्ष निवासी आनंदपुर ने थाना सोनहत में आकर सूचना दर्ज कराई की उसकी बेटी कुमारी पूजा दिनांक 13 अप्रैल 2023 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की। मर्ग जांच दौरान पता चला कि मृतिका के मोबाइल फोन से औरंगाबाद बिहार के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार ठाकुर से बातचीत किया करती थी।
धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ने मृतिका और उसके परिवार को मृतिका के कुछ अश्लील फोटोग्राफ्स वाट्स एप के माध्यम से भेजा था, जिस कारण से मृतिका ने क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। उक्त जांच में धर्मेंद्र कुमार ठाकुर द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 306 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं उप पुलिस अधीक्षक सोनहत श्री राजेश साहू के मार्गदर्शन में आरोपी की पताशाजी के लिए उप निरीक्षक आर पी साहू के नेतृत्व में टीम औरंगाबाद बिहार रवाना किया गया। जहाँ संदिग्ध आरोपी धर्मेंद्र कुमार से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतिका के अश्लील फोटोग्राफ्स उसे सुनील दास उर्फ शाहिद निवासी इटार जिला औरंगाबाद के द्वारा उसे दिए गए थे।
Read More : ट्रैक्टर बेचने को मजबूर हुए Mahendra Singh Dhoni, जानें इसके पीछे की वजह
CRIME NEWS : आरोपी सुनील दास उर्फ शाहिद को पुलिस द्वारा उसके निवास इटार जिला औरंगाबाद से गिरफ्तार कर थाना सोनहत जिला कोरिया छत्तीसगढ़ लाया गया। आरोपियों द्वारा अश्लील फोटो वायरल करना पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध 67 A आईटी एक्ट जोड़ी गई द्वय आरोपियों धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर पिता बैजनाथ ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी छोटकी पाढ़ी थाना नवी नगर जिला औरंगाबाद बिहार एवं सुनील दास उर्फ शाहिद पिता चनरिक दास जाति हरिजन उम्र 30 वर्ष निवासी ईटार थाना पौथो जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पेश किया गया तथा न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया है।