Crime: बेटी की संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत ,पिता ने ससुराल की चौखट पर सजाई चिता

संवाद सूत्र, मांझा (गोपालगंज)। Crime: गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव को मायके वालों को सौंप दिया।

जबरन पति से दिलाई गई मुखाग्नि

आक्रोशित मायके वालों ने शव को श्मशान ले जाने के बजाय उसकी ससुराल पहुंच गए और घर के दरवाजे पर ही अपनी बेटी की चिता सजाकर दाह संस्कार कर दिया। जबरन उसके पति से मुखाग्नि दिलवाई। इसके बाद मायके वालों ने पति समेत ससुराल के छह सदस्यों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी कराई है। पुलिस ने नवविवाहिता के आयुर्वेद चिकित्सक पति मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।

बीते फरवरी को हुई थी शादी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रामपुर सावना गांव के शम्भू प्रसाद की पुत्री निशा कुमारी (20 वर्ष) की शादी गत 27 फरवरी को मांझागढ़ थाना क्षेत्र के आलापुर गांव के डाक्टर मुकेश कुमार से हुई थी। शादी के हफ्ते भर बाद ही डा. मुकेश के पिता का निधन हो गया। इसके बाद से दंपती में खटपट होने लगी। इसी बीच मंगलवार की रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

ससुराल के घर बाहर किया गया नवविवाहिता का दाह संस्‍कार

बुधवार को ग्रामीणों व बेटी के ससुराल वालों के प्रबल विरोध के बावजूद मायके पक्ष के लोग शव के साथ चिता सजाने के लिए लकड़ियां लेकर पहुंचे और उसका दाह संस्कार उसकी ससुराल के घर के बाहर कर दिया। इसकी सूचना पर मांझागढ़ थानाध्यक्ष दिनेश यादव पहुंचे। तब तक शव पूरी तरह जल चुका था। आरोपित पति को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज