Big Breaking: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री Prem Singh Tekam का इस्तीफा, किसको मिलेगा ये विभाग

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री Prem Singh Tekam ने इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह मोहन मरकाम को ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. वह शुक्रवार सुबह 11 बजे मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को सीएम आवास में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है.

अपने इस्तीफे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में किसे रखना है, किसे नहीं रखना ये मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करता है. मंत्रिमंडल में किसको जगह कहां देनी है, ये उनका एक प्रसाद होता है, जब चाहे जिसको दे सकते हैं. मुझसे कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है.

Read More:CG BREAKING : जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, तहसीलदार के बाद पटवारी पर गिरी गाज

देखें प्रेम सिंह टेकाम से बातचीत का वीडियो-

आपने इस्तीफा दे दिया है? हिचकिचाते हुए इस सवाल के जवाब में Prem Singh Tekam ने कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता है, इस्तीफा लेते हैं. वहीं कोई अहम जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में काम करना है. टिकट किसका कटेगा, किसको मिलेगा ये बाद की बात है, अभी पार्टी में काम करना है.

Read More:Ajab Gajab : प्रेमी ने दुल्हन की न्यूड फोटो भेज दूल्हे को चौकाया, बदला लेने तुड़वाई शादी

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल ने एक बयान में कहा कि उन्होंने टेकाम का इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है. टेकाम ने कहा कि कैबिनेट में फेरबदल एक नियमित प्रक्रिया है, जिनके पास अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास और सहकारिता विभाग भी हैं.

बता दें कि टेकाम सरगुजा जिले की प्रतापपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह घटनाक्रम छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख मोहम मरकाम की जगह सांसद दीपक बैज को अध्यक्ष बनाए जाने के एक दिन बाद आया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि मरकाम को बघेल कैबिनेट में शामिल किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग