chakubaji : पता पूछने पर भड़की महिला, डिलीवरी बॉय को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा, नहीं छोड़ी पुलिस को भी

दिल्ली में पता पूछने पर chakubaji का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला पता पूछने पर इतना बौखला गई कि उसने चाकू लेकर डिलीवरी बॉय पर ताबतोड़ हमले कर दिए. सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया और महिला सिपाही के बाल नोच डाले. पुलिस ने महिला के हमले से घायल डिलीवरी बॉय को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

आरोपी महिला की सारी हरकतें सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 का है. एक निजी कंपनी के लिए काम करने वाला डिलीवरी बॉय गोलू 18 अगस्त की रात डिलीवरी देने DDA के फ्लैट में गया था. यहां पता ना मिलने पर उसने 42 साल की एक महिला से एड्रेस पूछा. पता पूछने पर महिला भड़क गई और उसने चाकू लेकर तीन से चार बार युवक पर हमला कर दिया.

Read More : CRIME NEWS : बेटे का कबूलनामा : ‘पापा का मेरी पत्नी सहित 6 महिलाओं के साथ अवैध संबंध, इसलिए मार डाला’    chakubaji

शोर-शराबा सुनकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. महिला को शांत करने की कोशिश की गई. लेकिन महिला चाकू दिखाकर सबको डराने की कोशिश करती रही. महिला पुलिस ने वहां मौजूद कुछ महिलाओं की मदद से आरोपी महिला का चाकू छीना, लेकिन आरोपी महिला डंडा लेकर पुलिस की पीसीआर वेन समेत दूसरी गाड़ियों को तोड़ने लगी.

 

महिला पुलिसकर्मी ने जब आरोपी महिला को पकड़ने की कोशिश की तो उसने उनके ही बाल नोच डाले और हाथापाई भी की. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उस पर काबू पाया जा सका. जिसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने पहुंच गई. यह हाईवोल्टेज ड्राम घंटों तक चलता रहा.

Read More : CRIME NEWS : चचेरे मामा ने 12वीं की छात्रा के साथ किया अनाचार, प्रेगनेंट होने पर….   chakubaji

बताया जा रहा है कि महिला सोसायटी में किराए का मकान लेकर अकेले रहती है और इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी है. लेकिन पुलिस से शिकायत न होने की वजह से उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि, महिला की इन हरकतों से पूरी सोसायटी पहले से परेशान है.

 

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज