Cg Political : महापौर ढेबर ने नैतिकता से किया इनकार, कहा-इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता

रायपुर। Cg Political : सत्ता की कमान संभालने से पहले भाजपा नेता एक्टिव मोड पर आ गये हैं। नतीजा राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में साफ दिखाई देने लगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर साफ कर दिया है। ये सब झाकी है…पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है।

इतना ही नहीं पूरा दिनभर राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री के दावेदारों की चर्चा के बजाय बुलडोजर, चखना सेंटर, देर रात तक दुकान खुलने सहित महापौर की इस्तीफे की मांग के मुद्दे गुंजते रहे। जिस पर महापौर एजाज ढेबर ने देर शाम पर्दा साफ करते हुये कहा है। मेरे चार साल के कार्यकाल में अनगिनत विकास कार्य कराये गये हैं।

Read More : Cg Political : भूपेश बघेल के बाद इनकी डूबने जा रही लुटिया, छुटपुटिया नेता देवेंद्र यादव, सौरभ चंद्राकर…

Cg Political : पहले भाजपा तय कर ले। मुझे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना है। या अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने कार्यकाल पूरा करने के पहले इस्तीफा नहीं देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जो संख्या बल होना चाहिये, वह नहीं है। साथ हमें अपने कांग्रेस पार्षदों पर पूरा भरोसा है। वे पार्टी के साथ खड़े हैं। इसलिए ऐसा कुछ होने वाला नहीं है। भाजपा जिन वादों के साथ सत्ता में आयी है। उन वादों को उसे पूरा करना पड़ेगा। वादों से भारतीय जनता पार्टी के नेता भाग नहीं सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज