CG NEWS : कुलपति और कुलसचिव ने किया राष्ट्रध्वज का अपमान, अपराध दर्ज करने की उठ रही मांग

CG NEWS : राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और कुलसचिव जीके निर्माम के ऊपर 15 अगस्त को राष्ट्रगान के दौरान राष्ट्रध्वज का अपमान किये जाने का मामला सामने आ रहा है। अब यह मामला तुल पकड़ता दिख रहा है। तेलीबांधा थाना में एनएसयूआई ने शिकायत दर्ज पत्र सौंपते हुये। कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है।

Read More : CG NEWS : महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपियों को नहीं मिलेंगे शासकीय नौकरी, घोषणाओं की लगी झड़ी

आपको बता दें कि ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के दौरान ये दोनों वरिष्ठ अधिकारी आपस में बातचीत करते रहे। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों अधिकारी हस्ते-मुस्कुराते एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। जो कि प्रिवेंशन आॅफ इन्सल्ट टू नेशनल आॅनर एक्ट 1971 की धारा-3 के अंतर्गत राष्ट्रगान का अपमान है।

Read MOre : CG NEWS : दुर्ग रेलवे स्टेशन पर फर्ज़ी टीटी गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर भी करता था धोखाधड़ी

CG NEWS : एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि राष्ट्रगान का अपमान करना दण्डिनीय अपराध है। इस तरह की घटनाएं शमिंर्दा करने वाली हैं जिसमें देश के तिरंगे का सम्मान कुलपति-कुलसचिव जैसे सम्मानित पद में पदाधिकारी अगर नहीं करेंगे तो यह निंदनीय है।

Read More : CG NEWS : 10 हजार का रिश्वत लेती महिला पटवारी, कलेक्टर से हुई शिकायत, ऑडियो वायरल

इससे छात्रों को आगे चलकर क्या सीख मिलेगी। शर्मा ने कहा हम हम 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हैं अगर 48 घंटे में कुलपति, कुलसचिव माफी नहीं मांगते हैं तो इसके खिलाफ एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी। उपरोक्त शिकायत पर एफ.आई.आर. पंजिबद्ध कर कार्यवाही करने की माँग को लेकर तेलीबंधा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया।

CG NEWS : तेलीबांधा थाने में ज्ञापन देने के दौरान मीडिया विभाग के चेयरमैन संकल्प मिश्रा, प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, सिद्धांत तिवारी, महताब हुसैन, वैभव मूँजेवार, अंकित शर्मा, शेख इमरान, पूर्व विश्वविद्यालय कॠङश् अध्यक्ष महंतदास बंजारे, सुजीत सूमैंर, प्रारशु सिंह आन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज