CG NEWS : प्रदेश में कानून व्यवस्था का हो चुका है अंतिम संस्कार, गृहमंत्री को तुरंत हटाये पद से

रायपुरCG NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीटर के माध्यम से कहा है कि अगर देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जनता को लेकर जरा भी संवेदनशील हैं। तो छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री को तुरंत उसके पद से हटा देना चाहिए।

पुलिस की इतनी बेरहम पिटाई और उसके बाद मौत, वो भी गृहमंत्री के खुद के जिले में। मृतक के भाई और मां सहित अन्य बंदियों की भी ऐसी ही पिटाई की गई है। उनकी भी स्थिति अच्छी नहीं है। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का अंतिम संस्कार हो चुका है। वहीं प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।

Read More : CG NEWS : नक्सल मामलों में सरकार पूरी तरह नाकाम, 9 महीनों में नहीं बना पाए कोई ठोस नीति

CG NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कल 19 सितंबर को लोहरीगुंडा गया था। जहां वे पुलिस अभिरक्षा में मृत प्रशांत साहू की अत्येष्टि में शामिल भी हुये। इस दौरान परिजनों ने पुलिस मारपीट के कारण प्रशांत की मौत होने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस पार्टी ने कहा आम आदमी और सरकार में बैठे लोगों के लिए अलग कानून है। अपराधिक घटनाओं को पुलिस रोक नहीं पा रही है। घटना की जांच हाईकोर्ट की सीटिंग जज से कराने की मांग की है। साथ ही दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग भी की है। कांग्रेस ने बंद कैदियों की पिटाई का आरोप लगाते हुये एसपी को पद से हटाने की मांग भी की है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज