Disha Parmar ने दिखाया बेबी बंप, साथ नजर आये राहुल वैद्य, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

Disha Parmar : टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। दिशा बीते दिनों सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आ रही थीं, लेकिन अब ये सीरियल ऑफ एयर हो गया है। ऐसे में दिशा परमार अपने पति राहुल वैद्य के साथ अपना समय बीता रही हैं। बीती रात दिशा परमार अपने पति राहुल वैद्य और दोस्त अली गोनी के साथ डिनर एंजॉय करती नजर आईं। इस दौरान तीनों दोस्तों ने खूब मस्ती की। दिशा ने अपने पति राहुल के साथ एक से बढ़कर एक पोज दिए। दूसरी तरफ, राहुल वैद्य ने अपने दोस्त अली गोनी के साथ भी पैपराजी को पोज दिए।
दरअसल, बीती रात Disha Parmar की गोद भराई की रस्म हुई, जिसमें राहुल वैद्य ने पत्नी दिशा परमार के साथ पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए। राहुल वैद्य ने अपनी पत्नी दिशा परमार के बेबी बंप पर हाथ रखकर पोज दिए। कपल को यूं साथ देख पैपराजी भी खुश हो गए। दिशा परमार ने इस दौरान पर्पल कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं।
राहुल वैद्य रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए अपनी पत्नी दिशा परमार को संभालते हुए दिखे। राहुल ने दिशा का हाथ पकड़ रखा था। इन तस्वीरों में दिशा परमार के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी भी तस्वीरों में दिखाई दे रही है।
दिशा परमार और राहुल वैद्य की तारीफ फैंस काफी करते दिख रहे हैं। इन फोटोज पर कोई दिशा के लुक की तारीफ कर रहा है, तो कोई कपल की कैमिस्ट्री की बात कर रहा है।