कारोबारी की हत्या, BJP विधायक का बेटा गिरफ्तार

गाजियाबाद : गाजियाबाद में मोबाइल कारोबारी दीक्षित पाल की हत्या में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के पिता BJP विधायक के PA बताए जा रहे हैं। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने दीक्षित पाल से कई आईफोन लेकर उनकी पेमेंट नहीं देने के लिए हत्या की बात कुबूली है। पुलिस शाम तक इस केस का खुलासा कर सकती है। इधर, परिजनों का आरोप है कि मर्डर में कई लोग शामिल हैं। सभी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उधर, ACP भास्कर वर्मा का कहना है कि एक युवक से पूछताछ चल रही है। प्राथमिक पूछताछ में उसके हत्या में शामिल होने की बात पुष्ट हुई है।

Read More : BJP leader पर अनाचार का मामला दर्ज, गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज महिला पहुंची SP ऑफिस, बोली- बच्चों को मारने की दी जा रही धमकी, आरोपी को किया जाए गिरफ्तार

आईफोन के उधार थे डेढ़ से दो लाख रुपये

BJP : सूत्रों ने बताया, पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। ये गांव अर्थला का ही रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने दीक्षित पाल से कई आईफोन लिए थे। दीक्षित के करीब डेढ़-दो लाख रुपये उस पर उधार थे। दीक्षित लगातार अपने रुपयों के लिए तगादा कर रहा था। इससे परेशान होकर युवक ने गुरुवार को पेमेंट देने के बहाने दीक्षित पाल को अपने घर पर बुलाया और बेसबॉल के बल्ले से मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद फिनाइल से पोछा लगाकर कमरे में फैला खून साफ कर दिया। फिर लाश को बोरे में बंद करके उसे स्कूटी पर बांधकर दशमेश वाटिका के पास खड़ी करके फरार हो गया। पुलिस की जांच का विषय अब यह भी है कि जब हत्या घर पर ही की गई है तो आरोपी के परिजन कहां थे? कहीं वे भी इस हत्या की वारदात में तो शामिल नहीं हैं?

Read More : BJP ने प्रत्याशी घोषित कर बनाई बढ़त, सभी वर्गों का ठोस संतुलन, पाटन छोड़कर भाग सकते हैं CM भूपेश

दशमेश वाटिका किनारे स्कूटी पर रखा मिला था बोरा

BJP : 30 साल के दीक्षित पाल साहिबाबाद थाना क्षेत्र में अर्थला स्थित अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले थे। वसुंधरा में उनकी मोबाइल शॉप है। गुरुवार दोपहर वे घर पर खाना खाने आए। इस दौरान एक कॉल आने पर स्कूटी लेकर बाहर निकल गए। शाम करीब पौने चार बजे दीक्षित पाल की लाश बंद बोरे में उन्हीं की स्कूटी पर मिली। ये स्कूटी अर्थला के पास दशमेश वाटिका की दीवार सहारे खड़ी थी। सिर के पीछे भारी वस्तु से प्रहार करके हत्या की गई थी। दीक्षित पाल फाइनेंसर का भी काम करते थे। पुलिस को शक है कि रुपयों के लेनदेन में ये हत्या हो सकती है।

Read More : BJP सांसद को दो साल की जेल, इस मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, 50 हजार जुर्माना

मृतक का भाई बोला- हत्या में कई लोग शामिल

मृतक दीक्षित पाल के भाई मनजीत पाल ने बताया, ‘मेरे भाई की लंबाई पौने छह फीट थी। उसका वजन 80 किलो के आसपास था। एक व्यक्ति उसको नहीं मार सकता। घर में आरोपी की मां भी मौजूद थी। पहले हत्या करना, फिर लाश को बोरे में रखना, फिर बोरे को स्कूटी पर बांधना… ये सब एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता। मुझे आशंका है कि इस हत्याकांड में कई और लोग शामिल हैं, जिन्हें पकड़ा गया आरोपी बचाने का प्रयास कर रहा है।’ मनजीत पाल ने बताया, ‘मेरे भाई के पास से सोने की चेन, अंगूठी और घड़ी गायब मिली है। ऐसे में उससे लूटपाट भी हुई है। लेकिन, पुलिस ने मुकदमे में लूट का एंगल नहीं जोड़ा है। पुलिस मुकदमे को हल्का करने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज