BSE : सेंसेक्स-निफ्टी हुआ धड़ाम, निवेशकों के मिनटों में डूबे 2 हजार करोड़, उड़ी रातों की नींदे

BSE : वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर अधिकांश समूहों में हुयी बिकवाली के कारण पिछले सत्र से जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया और शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 106.98 अंक उतरकर 65846.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 26.45 अंक गिरकर 19570.85 अंक पर रहा। इस दौरान हालांकि छोटी और मझौली कंपनियों में बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 0.15 प्रतिशत बढ़कर 30377.50 अंक पर और स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत चढ़कर 35064.53 अंक पर रहा।

Read More : Stock Market : 66 वाले शेयर में आया 730% का उछाल, निवेशक बने मालामाल

बीएसई में कुल 3755 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1852 बढ़त में और 1757 गिरावट में रही जबकि 146 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

BSE में शामिल अधिकांश समूहों में गिरावट दर्ज की गयी जिसमें धातु 0.94 प्रतिशत, टेलीक्युनिकशंस 0.92 प्रतिशत, यूटिलिटीज 0.60 प्रतिशत, एनर्जी 0.32 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.29 प्रतिशत और ऑटो 0.28 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में वित्तीय सेवायें 0.44 प्रतिशत, बैंकिंग 0.33 प्रतिशत, सीडी 0.71 प्रतिशत और इंडस्ट्रीयल 0.20 प्रतिशत शामिल है।

Read MOre : महीने के रु.30,000 – 60,000 हजार कमाए (Ghar Baithe Paise Kamaye 2023), घर बैठे ऑनलाइन ₹350 रोज कमाए यहां से New Direct Best लिंक, BSE

वैश्विक पर जापान के निक्केई में 0.38 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.51 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.95 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.81 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25 प्रतिशत शामिल है। बाजार में आज निवेशकों के 2000 करोड़ रूपये डूब गए हैं. जिससे चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज