BREAKING NEWS : मजार के नाम पर अतिक्रमण, प्रशासन का चला Buldozer

BREAKING NEWS : रायपुर। भिलाई में निगम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. यहाँ हाइवे से लगी करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमड पर Buldozer चला दिया है. अधिकारियों के मुताबिक़ मस्जिद के लिए 800 sq ft ज़मीन दी गई है. आरोप है कि 2.5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर वहां दुकानें, मजार, शादीघर और बड़ा गेट बना दिया गया. जिस पर आज निगम ने बुलडोज़र चला दिया है.
Read More : Bilaspur News : कन्या छात्रावास की छात्राओं ने अधीक्षिका के खिलाफ किया चक्काजाम BREAKING NEWS
BREAKING NEWS : भिलाई निगम की करोड़ों की जमीन को हड़पकर मजार बना दिया गया था. आज सुबह-सुबह निगम ने गेट को गिरा दिया है. दुकानें भी तोड़ दी है.कार्रवाई जारी है। मौके पर भरी पुलिस बल तैनात है.