Big Breaking: ज्वाइंट डायरेक्टर और 2 बीईओ सस्पेंड, शिक्षा विभाग फर्जी पोस्टिंग ट्रांसफर का मामला

Big Breaking: छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में रायपुर, दुर्ग और सरगुजा में काउंसिलिंग के बाद शासन ने शिक्षकों की पदस्थापना का जो आदेश जारी किया था, उसे स्थानीय स्तर पर ही बदलकर नई पोस्टिंग कर दी गई। इसका खुलासा होने के बाद शासन ने मंगलवार को रायपुर, दुर्ग व सरगुजा के संयुक्त शिक्षा संचालकों (जेडी) और दो ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) समेत 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। जांच में खुलासा हुआ कि शासन के आदेश को बदलकर दुर्ग में 438, सरगुजा में 385 व रायपुर में 543 शिक्षकों की नई पोस्टिंग कर दी गई। इसमें लेन-देन की भी चर्चा है।

Read more:Rahul Mahajan की तीसरी बीवी लेने जा रही हैं तलाक, इससे पूरी तरह टूट गए राहुल

Big Breaking: विभागीय समिति ने शिकायतों को जांच में सच पाया था, इस आधार पर कार्रवाई की गई है। शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने मंत्रालय से मंगलवार को अफसरों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक और मिडिल स्कूलों में शिक्षक से प्रधान पाठक के पद पर प्रमोशन के बाद ओपन काउंसिलिंग कर शिक्षा विभाग ने 7 नवंबर और इस साल 23 मार्च को जेडी और डीईओ को आदेश जारी किए। संबंधित अफसरों ने शासन के आदेश पर अमल नहीं किया। मालूम हो कि विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस विधायकों ने सीएम भूपेश बघेल से पिछले साल शिकायत की थी। जिन अफसरों को सस्पेंड किया गया है, वे अभी महत्वपूर्ण पदों पर हैं।

Read more:Sad News : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जिंदा जली बुजुर्ग महिला, दिल दहला देने वाला खौफनाक मंजर

इन अफसरों को किया गया निलंबित
हेमंत उपाध्याय – प्रभारी जेडी सरगुजा
जीएस मरकाम – प्रभारी जेडी दुर्ग
के कुमार – तत्कालीन जेडी रायपुर
सीएस ध्रुव – डीईओ बलौदा-भाटापारा
आरके वर्मा – प्राचार्य डाइट रायपुर
डीएस ध्रुव – सहायक संचालक, रायपुर
शैल सिन्हा – सहायक संचालक, रायपुर
उषा किरण खलखो – सहायक संचालक
संजय पुरी गोस्वामी – बीईओ धरसीवां
एसके गेंदले – बीईओ सिमगा

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग