Big Breaking : पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़,चार नक्सली ढ़ेर
Big Breaking : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर सुबह-सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. जिसमें जवानों चार नक्सलियों को मार गिराया है. घटना स्थल की तलाशी लेने के बाद जवानों ने मौके से AK-47 समेत कई हथियार बरामद किये. यह मामला गढ़चिरौली इलाके का है.
Read More;Big News : यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट,घायल छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Big Breaking : मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी की एक बड़ा नक्सल ग्रुप लोकसभा चुनावों में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तेलेगाना से गड़चिरोली के जंगलों में छुपा है. इस सूचना के बाद महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल C-60 कमांडो और CRPF के कमांडो ने ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किमी दूर कोलामरका पहाड़ों में आज सुबह तलाशी के दौरान 4 सी60 पार्टियों वाली एक टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका सी60 टीमों ने जोरदार जवाब दिया. वहीं फायरिंग रुकने के बाद इलाके की तलाशी ली गई. जहां घटनास्थल से 4 पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए हैं. साथ ही 1 AK47, 1 कार्बाइन और 2 देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया गया है. वहीं मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
Read More:Big News : अब विवाह में पड़ोसी को देनी होगी गवाही,जाने क्यों बनाया गया ऐसा नियम
Big Breaking : मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सली
- डीवीसीएम वर्गीश, मांगी इंद्रवेली एरिया कमेटी सचिव और कुमुराम भीम मंचेरियल डिविजनल कमेटी सदस्य
- DVCM मैगटू, सचिव, सिरपुर चेन्नूर एरिया कमेटी
- प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू
- प्लाटून सदस्य कुडीमेट्टा वेंकटेश