Big Breaking : भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला चार्टर प्लेन ,हादसे में तीन लोग घायल
Big Breaking : मुंबई में भारी बारिश के कारण एक चार्टर प्लेन मुंबई एयरपोर्ट के रनवे से फिसल गया. इसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई. हादसे में तीन लोगों को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि प्लेन में कोई भी VIP मौजूद नहीं था. चार्टर प्लेन कैसे फिसला, इसकी जांच की जा रही है.
DGCA के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. हालांकि कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे-27 पर उतरते समय चार्टर VT-DBL बंद हो गया. प्लेन में 06 यात्री और 02 क्रू सदस्य सवार थे. भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी.
आनन फानन में इस घटना की जानकारी मुंबई की फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. ये घटना गुरुवार शाम 5.45 बजे हुई. हादसे में प्राइवेट चार्टर प्लेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे से बाद एमएफबी, पुलिस, 108 एम्बुलेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों को चोटें आई हैं. घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.