Big breaking : सभी सरकारी राशन दुकानों में लगने जा रहा टाला ! ये बड़ी वजह आई सामने

Big breaking : छत्तीसगढ़ सभी राशन दुकान हो जाएंगे बंद चुनावी साल में कर्मचारियों का प्रदर्शन का तो इतिहास रहा है। लेकिन पीडीएस जैसे सिस्टम भी अगर ठप हो जाए तो फिर सरकार को सोचना पड़ेगा। रायपुर के डूंडा धरना स्थल पर स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और छत्तीसगढ स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के तमाम संविदा कर्मचारी निश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते प्रदेश में चलने वाला पूरा का पूरा पीडीएस सिस्टम ही ठप होने के कगार पर आ गया है।

Read :Good News : फिर याद आया श्रवण कुमार, मां को 150 किलोमीटर का सफर तय करा रहा कांवर से, देखें वीडियो…

छत्तीसगढ़ सभी राशन दुकान हो जाएंगे बंद स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और छत्तीसगढ स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के संविदा कर्मचारियों के हड़ताल से ना तो अब स्टेर वेयर हाउस से राशन दुकान निकल सकेगा और ना ही सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के जरिए पीडीएस दुकानों तक पहुंच पाएगा। यानी, गरीब परिवार से लेकर एपीएल परिवारों तक बंटने वाला राशन नहीं मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग