‘Gadar 2’ के रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 10 डायलॉग पर चला दी कैंची

‘Gadar 2’ नई दिल्ली. सनी देओल (Sunny Deol) की मच अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ के रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 10 डायलॉग पर कैंची चला दी है. फिल्म ‘Gadar 2’ में सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने प्रमुख तौर पर 10 बदलाव करने को कहा है. रिपोर्ट्स के मुतबाकि फिल्म से दंगे के दौरान दंगाइयों द्वारा लगाए जाने वाले ‘हर हर महादेव’ के नारों को फिल्म से हटाने की मांग भी की गई है.

 

‘Gadar 2’ : सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज के बेहद करीब है. एक्टर के फैंस फिल्म की रिलीज डेट पर नजरें टिकाए बैठे हैं. काफी समय से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. फिल्म का जबर्दस्त क्रेज सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है. बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म का सीधा मुकाबला अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से होने वाला है. दोनों बड़े स्टार की ये दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एक तरफ अक्षय कुमारी की ‘ओएमजी 2’ में सेंसर बोर्ड ने तमाम बदलाव किए हैं और इसके बाद भी फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, वहीं सनी देओल की ‘गदर 2’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. फिल्म को ‘यूए’ सर्टिफिकेट तो मिल गया है, लेकिन इसमें दस बदलावों करने के सुझाव भी दिए गए हैं.

Read More:BIG BREAKING : AAP की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज

दंगे के सीन्स में किए गए बदलाव
‘Gadar 2’: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ पर कैंची चलाते हुए सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 10 बड़े बदलाव करने को कहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म से दंगे के दौरान दंगाइयों द्वारा बोले जाने वाले ‘हर हर महादेव’ के नारों को फिल्म से हटाने की बात सामने आई है. साथ ही फिल्म के सब टाइटल्स में भी इन नारों को जगह ना देने के सुझाव दिए गए हैं. इसके अलावा फिल्म में ‘तिरंगे’ की जगह ‘झंडे’ शब्द इस्तेमाल करने की बात भी कही गई है, इसी से जुड़े एक डायलॉग में भी बदलाव किया गया है.

‘शिव तांडव’ के श्लोक पर भी जताई आपत्ति
‘Gadar 2‘: फिल्म में एक कोठे की पृष्ठभूमि में ठुमरी गायी गई है. जिसके बोल कुछ ऐसे हैं- ‘बता दे सखी… गये शाम’. इस ठुमरी में भी बदलाव किया गया है. इसकी जगह ‘बता दे पिया कहां बिताई शाम…’ कर दिया गया है. फिल्म में क़ुरान और गीता के संदर्भ में एक डायलॉग है, उसमें भी बदलाव करने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने ‘गदर 2’ के आखिर में होने वाले दंगे के दौरान ‘शिव तांडव’ के श्लोक और शिव मंत्रों के उच्चरण को हटाकर कोई दूसरा आम संगीत लगाने के सुझाव दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज