Bank Holiday : फटाफट निपटा लें ये जरुरी काम, सितंबर में होने जा छुट्टियों की भरमार, देखें पूरी सूची

Bank Holiday : सितम्बर माह में अगर आप बैंक से सम्बंधित जरुरी काम निपटाना चाहते हैं. तो जल्द ही निपटा लें.अन्यथा परेशानी हो सकती है. सितम्बर माह में छुट्टियों की बौछार होने जा रही है.सितंबर माह में 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहने जा रहे हैं. जिसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

Read More : Bank Holiday : जल्द से जल्द करा लें बैंक से संबंधित काम, जुलाई में आधे महीने रहेगा बंद

Bank Holiday : दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को जारी करता है। आज हम आपको इस रिपोर्ट में सितंबर में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी करने जा रहे हैं।

Read More : Bank Loan : अब बैंक नहीं ले सकेंगे Processing Fee, होम और कार लोन पर 0.20 फीसदी की ब्याज दर में कटौती

देखें लिस्ट

3 सितंबर: रविवार
6 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी
7 सितंबर को बैंक अवकाश: जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
9 सितंबर: दूसरा शनिवार
10 सितंबर: दूसरा रविवार
17 सितंबर: रविवार
18 सितंबर को बैंक अवकाश: वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
19 सितंबर को बैंक अवकाश : गणेश चतुर्थी
22 सितंबर को बैंक अवकाश: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर को बैंक अवकाश: महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन
24 सितंबर: रविवार
25 सितंबर को बैंक अवकाश: श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
27 सितंबर को बैंक अवकाश: मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)
29 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज