Urfi Javed के घर आया नन्हा मेहमान, बधाइयों का लगा तांता, देखें वीडियो…

Urfi Javed
Urfi Javed

अतरंगी Urfi Javed सोशल मीडिया में बने रहने का कोई अवसर नहीं छोड़ना छाती है. उर्फी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है. उर्फी के फालोवर लाखो में हैं. जो लाइक के साथ साथ कमेंट भी करते हैं. कही दफा उर्फी को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है.लोग भद्दी भद्दी गली भी सोशल मीडिया में देते दिख जाते हैं.

Read More : कुछ भी बोलने के लायक नहीं रही Urfi Javed, मुँह में लगाई पट्टी

सोशल में उर्फी जावेद को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके अनुसार उर्फी के घर नन्हा मेहमान आया है. जिसके बाद लोगों का बधाई देने का ताँता लगा हुआ है. बड़ा दिलचस्प है आखिर उर्फी के घर नन्हा मेहमान कौन है. जिसके बाद लोग कयास लगा रहे है उर्फी बच्चे को जन्म दी है.

Urfi Javed
Urfi Javed

urfi javed उर्फी जावेद ने हाल ही में एक बाइट दी है जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि कुछ समय पहले ही उनके घर में एक नया मेहमान आया है जिसका नाम उन्होंने ‘रानी इंदुमति’ रखा है. अब ये मेहमान कौन हैं, कैसे दिखते हैं और इनका नाम ऐसा क्यों है. ये कोई और नहीं बल्कि बिल्ली है.

Read More : Urfi Javed ने कोरोना वायरस से छिपाया वो सब, जिसे दिखाने में नहीं आती शर्म

जो शख्स उर्फी जावेद urfi javed का इंटरव्यू ले रहे थे, उन्होंने उर्फी से पूछा कि उनकी बिल्ली का नाम क्या है. एक्ट्रेस ने मुसकुराते हुए बताया कि उनकी दो महीने की बिल्ली, जिसे उन्होंने गोद लिया है, उसका नाम ‘रानी इंदुमति’ है. उर्फी ने ‘छोटा भीम’ कार्टून के किरदार का नाम अपनी बिल्ली के लिए क्यों चुना है, इस बारे में तो हसीना ने कुछ नहीं कहा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज